scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S20+ की लाइव तस्वीरें लीक, जानें क्या होगा इसमें खास

Samsung Galaxy S20+ की लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं. डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं दिख रहे हैं, लेकिन कैमरे काफी अलग हैं. 

Advertisement
X
Samsusng Galaxy S10+
Samsusng Galaxy S10+

Advertisement

  • 11 फरवरी को लॉन्च किए जाएंगे सैमसंग के फ्लैगशिप.
  • चार रियर कैमरे से लैस होगा Galaxy S20+

Samsung का अगला फ्लैगशिप Galaxy S11 नहीं, बल्कि Galaxy S20 सीरीज होगा. 11 फरवरी को कंपनी Unpacked इवेंट में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. इससे पहले Galaxy S20+ की लाइव इमेज लीक हुई हैं. कंपनी इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है.

XDA डेवेलपर्स की एक रिपोर्ट में Galaxy S20+ की लाइव तस्वीरें शेयर की गई हैं. जाहिर है ये ऑफिशियल नहीं हैं और इसे किसी अनाम टिप्स्टर ने जारी की हैं. फोन पूरी तरह से बेजल लेस है और फ्रंट में पंचहोल कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के बैक की बात करें तो यहां कैमरा मॉड्यूल है जिसमें चार कैमरे देखे जा सकते हैं.

galaxy-s20-leak_011320114435.jpgPhoto: XDA Developers

Galaxy S10 सीरीज की तरह ही इसमें भी Bixby के लिए कोई डेडिकेटेड बटन नहीं दिया गया है. वॉल्यूम रॉकर कीज और पावर बटन देखा जा सकता है. इसमें कंपनी ने Infinity O डिस्प्ले यूज की है.  खास बात ये है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले नहीं है, बल्कि इसकी जगह ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस बार 2.5D कर्व्ड ग्लास यूज करेगी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 की तरह ही Galaxy S20 सीरीज में भी स्क्रीन प्रोटेक्टर कंपनी पहले से ही लगा कर देगी. डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं दिख रहे हैं. बैक पैनल ग्लास मेटल का दिया जा सकता है.

Galaxy S20+ की कथित लाइव तस्वीरों में कैमरा मॉड्यूल में माइक्रोफोन का स्पेस दिख रहा है जिससे ये उम्मीद बनती है कि कंपनी इसमें भी ऑडियो जूम का फीचर दे सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अल्ट्रा वाइड, टेलीफोटो और मैक्रो लेंस दिए जाएंगे. Galaxy S20 सीरीज के कई अलग अलग मॉडल लॉन्च होंगे जिनमें से एक 5G वेरिएंट भी होगा.

Galaxy S20+ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी का इनहाउस Exynos 990 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा दूसरे वेरिएंट में Qualcomm का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Sndpdragon 865 दिया जाएगा.  फिलहाल इस स्मार्टफोन के और फीचर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं है, लेकिन इस बार कंपनी सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव कर सकती है.

Advertisement
Advertisement