scorecardresearch
 

Galaxy S6 मिनी की डिटेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दर्ज

सैमसंग के अघोषित Galaxy S6 Mini की डिटेल यूएई बेस्ड ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दर्ज की गई है. हालांकि यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
X
Galaxy S6 Mini की डिटेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दर्ज
Galaxy S6 Mini की डिटेल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दर्ज

Advertisement

हाल ही में सैमसंग Galaxy S6 मिनी की इमेज और डिटेल लीक हुई थी. अब इसे एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिटेल के साथ दर्ज किया गया है जिसमें 4.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले नजर आ रहा है.

UAE बेस्ड इस ई कॉमर्स वेबसाइट के मुताबिक इस फोन में 1.8GHz का हेक्साकोर प्रोसेसर लगा है. दिलचस्प बात यह है कि इसके प्रोसेसर के क्वालकॉम के होने की बात कही जा रही है. इसमें 2GB रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 418 GPU दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Moto G में मिलना शुरू हुआ मार्शमैलो

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ 15 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. वेबसाइट में दर्ज डिटेल के मुताबिक इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 16GB है. इसके अलावा लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में पेमेंट गेटवे पेपल सर्टिफाइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें एस वॉयस नेचुरल लैंग्वेज कमांड्स, ANT+ सपोर्ट, डॉक्यूमेंट एडिटिंग एप्स और एयर जेस्चर जैसे खास फीचर्स हैं. हालांकि वेबसाइट पर इसकी कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

वहीं वेबसाइट पर इसे खरीदने के ऑप्शन्स नहीं दिए गए हैं. पर वेबसाइट ने इसके उपलब्ध होने के बाद ईमेल नोटिफिकेशन की बात लिखी है. हैरानी की बात यह है कि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में यह बता पाना मुश्किल है कि इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दर्ज इस फोन असली है भी या नहीं.

Advertisement
Advertisement