scorecardresearch
 

1GBPS डाउनलोडिंग स्पीड के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

ZTE ने लॉन्च किया गिगाबाइट फोन जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.

Advertisement
X
ZTE ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन
ZTE ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Advertisement

चाइनीज टेलीकॉम दिग्गज ZTE ने रविवार को MWC 2017 में दुनिया का पहला 'गिगाबाइट फोन' लॉन्च कर दिया है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा. कंपनी ने बताया कि ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सुपर स्पीड वाले 5G नेटवर्क का सपोर्ट है. जिस नेटवर्क की 2020 तक आने की संभावना है.

कंपनी ने आगे बताया कि ये पहला गिगाबाइट समार्टफोन है जिसमें 1GBPS की डाउनलोडिंग स्पीड होगी. जो 4G के पहले जेनेरेशन से 10 गुना ज्यादा तेज होगा. इस स्मार्टफोन को बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शाम को लॉन्च किया गया.

MWC17: लॉन्च हुआ एंड्रायड के साथ NOKIA 5, जानें फीचर्स...

ZTE की तरफ से आए बयान में उन्होने बताया कि लोगों के कनेक्ट रहने का तरीका हमेशा के लिए बदल जाएगा. 5G पर ध्यान देना कंपनी की पहली प्राथमिकता है.

Advertisement

दुनियाभर के टेक फर्म्स 5G नेटवर्क सपोर्ट वाला प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रयासरत हैं. जिससे आने वाले समय में फोन पर TV को डायरेक्ट लाइव किया जा सकेगा. साउथ कोरियन कैरियर KT Corp का लक्ष्य विंटर ओलंपिक 2018 के दौरान 5G सर्विस का ट्रायल करना है. 5G का बड़े स्तर पर कमर्शियल विस्तार 2020 तक ही होने की संभावना है.

नए नोकिया Nokia 3310 के वो तमाम बातें जो जानना चाहते हैं

सच ये है कि इस तरह का स्मार्टफोन आपके जेब तक पहुंचने में अभी लंबा समय लेगा.

Advertisement
Advertisement