Gionee ने बुधवार को अपने दो स्मार्टफोन A1 Plus और A1 Lite की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. कंपनी ने जानकारी दी कि कीमतों में कटौती न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखकर की गई है. इसके अलावा कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स पर एयरटेल और जियो की ओर से बंडल डेटा और पेटीएम कैशबैक वाउचर कोड भी ऑफर कर रही है.
याद के तौर पर बता दें Gionee A1 Plus को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. वहीं Gionee A1 Lite भारत में अगस्त में लाया गया था. Gionee A1 Plus की कीमत भारत में कटौती के बाद 23,999 रुपये हो गई है, इसे 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. यानी इसमें कुल 3,000 रुपये की छूट दी गई है.
दूसरी तरफ Gionee A1 Lite की कीमत कटौती के बाद 14,999 रुपये से घटकर 13,999 रुपये हो गई है. जहां तक डेटा ऑफर की बात है Gionee A1 Lite खरीदने वाले एयरटेल ग्राहकों को 6 महीने के लिए 1GB या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर प्रति महिने 10GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा. इसी तरह Gionee A1 Plus खरीदने वाले ग्राहकों को 309 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर 6 महीने के लिए प्रति महिने 10GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा.
इन सबके अलावा ग्राहकों को पेटीएम कैशबैक वाउचर कोड्स भी मिलेंगे. चाहें ग्राहक Gionee A1 Plus या A1 Lite खरीदें उन्हें 250 रुपये के दो कोड्स मिलेंगे. 250 रुपये का कैशबैक पाने के लिए कम से कम पेटीएम मॉल से 350 रुपये की शॉपिंग करनी होगी.