scorecardresearch
 

दमदार बैटरी और बेहतरीन सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Gionee A1

नए Gionee A1 में 4010mAh की बैटरी और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
लॉन्च हुआ Gionee A1
लॉन्च हुआ Gionee A1

Advertisement

Gionee A1 को मंगलवार को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. जानकारी मिली है कि अमेजन में सेल में आने से पहले ही ग्राहक इस स्मार्टफोन के लिए 31 मार्च से रिटेलर्स से ऑफलाइन प्री-बुकिंग कर सकते हैं. प्री-बुकिंग करने पर आपको 2 साल वारंटी मिलेगी.

कंपनी के नए A सीरीज स्मार्टफोन्स की दो बड़ी खासियत इसकी दमदार बैटरी और सेल्फी फोटो क्वालिटी है. Gionee A1 को भारत में ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.

'Fastest Network' वाले विज्ञापन पर Airtel का Jio पर पलटवार

कैमरे की बात करें तो Gionee ने A1 के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और फ्लैश के साथ 16MP का कैमरा दिया है. फ्लैश को थोड़ा खास बनाया गया है जो कंपनी के दावे के मुताबिक बहुत सॉफ्ट टच वाला लाइट देता है. इस लाइट से चेहरे पर अलग से निखार आता है.

Advertisement

सेल्फी को इस स्मार्टफोन की खासियत बताई गई है इसलिए कंपनी ने इसमें काफी मेहनत की है इसमें एक ऐसा सेल्फी फीचर दिया गया है जो फेस को खुद ही डिटेक्ट कर उसमें कस्टम ब्यूटी सेटिंग एप्लाई कर देता है. इसके अलावा इसके सेल्फी में हाल ही में लॉन्च हुए ज्यादातर स्मार्टफोन्स की तरह बैकग्राउंड ब्लर करने वाला Bokeh मोड दिया गया है.

Jio ने Airtel के फास्ट नेटवर्क को बताया झूठ, विज्ञापन हटाने के लिए शिकायत

Gionee A1 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4010mAh की बैटरी दी गई है. डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन Amigo 4.0 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 pixels) डिस्प्ले और MediaTek Helio P10 (MT6755) SoC दिया गया है. रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 1 1/3.06-इंच Sony IMX258 सेंसर और डुअल LED फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है.

नए Gionee A1 में 64GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11/ a/b/g/n, Bluetooth v4.0, और Micro-USB सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें आपको 4GB रैम दिया गया है.

Advertisement
Advertisement