मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने एक शानदार और बेहद हल्का डुअल सिम स्मार्टफोन CTRL V5 बाजार में उतार दिया है. क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन को 12,999 की बेहद आकर्षक कीमत पर पेश किया गया है.
कंपनी की वेबसाइट पर इस हैंडसेट की सूचना दी गई है. 1.3 गीगाहर्टज एमटीके प्लेफॉर्म पर यह एमटी 6582 VX चिपसेट से युक्त प्रोसेसर है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
जियोनी के इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की कैपासिटिव टच स्क्रीन लगी है जो 960x540 पिक्सल का रिजॉल्य़ूशन देती है. स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है, जिसकी मदद से मेमोरी 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
इस स्मार्टफोन में 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी हैं. 8.07 एमएम मोटे इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 103 ग्राम है. फोन में 1800 एमएएच की बैटरी लगी है जो बढ़िया टॉकटाइम देती है.
यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर 12,999 रुपये में उपलब्ध है. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन लावा के आइरिस 504 क्यू प्लस को टक्कर देगा.