चीन की कंपनी जियोनी के सबसे स्लिम स्मार्टफोन जियोनी Elife S5.1 की कीमत घोषित हो गई है और यह ईबे पर 17,549 रुपये में मिल रहा है.
यह क्वॉड कोर फोन है और इसका स्क्रीन 4.8 इंच का एमोलेड स्क्रीन (1280x720 पिक्सल) वाला है. यह एंड्रॉयड फोन है और इसका रियर कैमरा 8 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा सेल्फी के शौकीनों के लायक है और 5 एमपी का है. इसका रियर कैमरा 1080 पी वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से खींच सकता है.
इसका रैम 1 जीबी का है और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है लेकिन बेहद पतला होने के कारण इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है. इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है जबकि इसमें 4 जी, 3 जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ भी हैं.