scorecardresearch
 

अब तक का सबसे पतला फोन जियोनी Elife S5.1 लॉन्च

जियोनी ने सबसे पतला नया फोन ऐल्फी S5.1 लॉन्च कर दिया है. यह फोन बेहद पतला और खूबियों से भरपूर है. उम्मीद की जा रही है कि एशियाई मार्केट के बाहर भी लोग इस फोन को हाथों हाथ लेंगे.

Advertisement
X
Gionee Elife S5.1
Gionee Elife S5.1

जियोनी ने सबसे पतला नया फोन Elife S5.1 लॉन्च कर दिया है. यह फोन बेहद पतला और खूबियों से भरपूर है. उम्मीद की जा रही है कि एशियाई मार्केट के बाहर भी लोग इस फोन को हाथों हाथ लेंगे.

Advertisement

जानिए ऐल्फी S5.1 की खूबियां
* 4.8" 16M कलर 720p सुपर एमोल्ड कैपिसिटी की टचस्क्रीन
* ड्यूअल गोरिल्ला ग्लास 3 डिजाइन, एल्युमिनियम फ्रेम
* 5.2mm और 97.7 ग्राम का बेहद पतला और हल्का फोन
* एमिगो ओएस v2.0 के साथ एंड्रायड OS v4.4.8 किटकैट
* ओक्टा-कोर 1.7 GHz कोरटेक्स-A17, माली-T450MP4 GPU
* 1 जीबी रैम, मीडिया टेक MT6592 चिपसेट
* 8MP का ऑटोफोकस कैमरा, लेड फ्लैश के साथ
* 30fps के साथ 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग
* 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा
* 16GB स्टोरेज
* FM रेडियो
*3.5mm का ऑडियो जैक
* 2,050mAh बैटरी

Advertisement
Advertisement