scorecardresearch
 

जियोनी ईलाइफ s7 लीक, होगा दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन

दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बनाने की होड़ में जियोनी फिर से बाजी मारती दिख रही है. कंपनी के नए स्मार्टफोन ईलाइफ s7 की जो इमेज और फीचर लीक हुए हैं, उससे लगता है कि यह स्लिम फोन का नया रिकॉर्ड बनाएगा.

Advertisement
X

दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बनाने की होड़ में जियोनी फिर से बाजी मारती दिख रही है. कंपनी के नए स्मार्टफोन ईलाइफ s7 की जो इमेज और फीचर लीक हुए हैं, उससे लगता है कि यह स्लिम फोन का नया रिकॉर्ड बनाएगा.

Advertisement

जियोनी को इस बात का श्रेय जाता है कि उसने सबसे पतला स्मार्टफोन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. उसका सबसे स्लिम फोन था ईलाइफ s5.5 जिसकी मोटाई महज 5.55 मिमी थी, जो उस समय सबसे स्लिम फोन था, लेकिन उसने ईलाइफ s5.1 बनाया. उसकी मोटाई महज 5.1 मिमी थी, लेकिन ओप्पो और विवो तथा k1मिनी ने उसके रिकॉर्ड तोड़ दिए. k1मिनी तो सबसे पतला फोन था और 4.7 मिमी है.

हालांकि, जियोनी के ग्लोबल मार्केटिंग हेड ने घोषणा की है कि वे अब पतले फोन की लड़ाई से बाहर होंगे, लेकिन उन्होंने यह फोन बनाया है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह महज 4.6 मिमी पतला है और इस तरह से दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है. लेकिन इस फोन के बारे में कम जानकारी मिल पाई है.

Advertisement
Advertisement