scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन

आखिरकार दुनिया का सबसे पतला फोन भारत में भी लॉन्च हो गया. चीन की कंपनी जियोनी ने गोवा में यह खूबसूरत मोबाइल फोन पेश कर दिया. यह फोन है जियोनी ईलाइफ एस 5.5 और इसकी कीमत रखी गई है 22,999 रुपये.

Advertisement
X
जियोनी ईलाइफ एस 5.5
जियोनी ईलाइफ एस 5.5

आखिरकार दुनिया का सबसे पतला फोन भारत में भी लॉन्च हो गया. चीन की कंपनी जियोनी ने गोवा में यह खूबसूरत मोबाइल फोन पेश कर दिया. यह फोन है जियोनी ईलाइफ एस 5.5 और इसकी कीमत रखी गई है 22,999 रुपये.

Advertisement

यह फोन फरवरी महीने में बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित हुआ था. अब यह भारत में अगले महीने की 27 तारीख से मिलने लगेगा. यह एक बेहद पतले मेटल फ्रेम में बना है और इसकी मोटाई 5.5 मिमी है. इसका वजन 130 ग्राम है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और यह फुल एचडी है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है.

यह 1.7 जीएचजेड मीडिया टेक एमटी 6592 ओक्टा कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है, लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के लिए कोई एक्सटर्नल सपोर्ट नहीं है.

इस फोन में 13 एमपी का रियर कैमरा है, जिसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में एक 5 एमपी 95 डिग्री अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है. यह सिंगल सिम फोन है जो ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर आधारित है. इसकी बैटरी 2,300 एमएएच की है जो एक दिन से ज्यादा का टॉक टाइम दे सकती है.

Advertisement

इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस भी है. यह फोन सफेद, काला, गुलाबी, नीला और बैंगनी रंगों में उपलब्ध है. इस फोन के पहले विवो x3 दुनिया का सबसे पतला फोन था और उसकी मोटाई महज 5.75 मिमी है.

Advertisement
Advertisement