चीन की कंपनी जियोनी ने एक और सस्ता डुअल सिम स्मार्टफोन पेश कर दिया है. यह है P2S और यह एंड्रॉयड 4.2 पर आधारित है. कंपनी ने इसकी कीमत 6499 रुपये रखी है.
यह हैंडसेट मीडियाटेक डुअल कोर 1.3 जीएचजेड प्रॉसेसर से लैस है. इस फोन का वजन 124 ग्राम है और इसकी मोटाई 9.3 मिमी है. इसका स्क्रीन 4 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. एंड्रॉयड 4.2 इसका ओएस है और इसका रैम 512 है. इसकी स्टोरेज क्षमता 4जीबी की है. इसमे एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है जिसमें 32 जीबी तक स्पेस है.
इस हैंडसेट मे फ्रंट वीजीए कैमरा है और रियर में 5एमपी कैमरा है. इसमे एलईडी फ्लैश और वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता है. इसके अन्य फीचर हैं 3जी, वाई-फाई, डीटीएस 3डी सराउंड साउंड, एफएम रेडियो, जीपीएस और ब्लूटुथ. इसमें ऐक्सीलेरोमीटर, मैग्नेटिक और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं.
इसकी बैटरी 1600 एमएएच की है कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटों का टॉक टाइम देती है. यह काले, सफेद, गुलाबी और नीले रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत निर्धारित की है 6,499 रुपये.