चीनी स्मार्टफोन मेकर जियोनी ने डेटा एन्क्रिप्शन वाले दो स्मार्टफोन M6 और M6 प्लस लॉन्च किए हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स के चिप में डेटा एन्क्रिप्शन दिया गया है. यानी इनके यूजर्स को आम स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा सिक्योरिटी और प्रिवेसी मिलेगी.
M6 Plus की खासियत इसमें दी गई दमदार बैट्री भी क्योंकि इसकी पावर 6,020mAh है. इस 6 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन कमोबेश M6 जैसे ही हैं. दोनों स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और मोचा गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.
Gionee M6 स्पेसिफिकेशन्स
5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिट मीडियाटेक Helio P10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी भी बैट्री 5,000mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह इसमें 6.4 घंटे तक लगातार वीडियो चलाए जा सकते हैं. स्टैंडबाइ पर यह 33 दिन का बैट्री बैकअप देगा.
इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE सहित वाईफाई, जीपीआरएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.
Gionee M6 के 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 27,200 रुपये) है. जबकि M6 Plus के 64GB वैरिएंट की कीमत 3,199 युआन (लगभग 32,200 रुपये) है. यह भारत कब आएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.