चीन की मशहूर स्मार्टफोन मेकर कंपनी जियोनी ने फुल मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन S6 Pro लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इसके होम बटन में दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर 0.1 सेकंड्स में फोन को अनलॉक करेगा. इसकी कीमत 1,999 युआन (लगभग 20,000 रुपये) है.
5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड Amigo 3.2 ओएस दिया गया है. इसके अलावा इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है, यानी एक में सिम और दूसेर में एसडी कार्ड लगाया जा सकता है.
इस फोन में 64 बिट मीडियाटेक Helio ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के लिए इसमें नाइट मोड, पैनारॉमा मोड, ब्रस्ट मोड, मैजिक फोकस और एचडीआर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
इसकी बैट्री 3,130 mAh की है जो 39 घंटे की टॉकटाइम और 558 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित वाईफाई, ब्लूटूथ, ओटीजी सपोर्ट और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.