scorecardresearch
 

इस स्मार्टफोन की बैटरी 50 घंटे चलेगी, स्टैंडबाय टाइम 32 दिन

चीन की कंपनी जियोनी हमेशा कुछ न कुछ नया करने की तैयारी में रहती है. सबसे पतले स्मार्टफोन के बाद उसने सबसे शक्तिशाली बैटरी वाला फोन पेश कर दिया है. यह है मैराथन M3 और इसकी बैटरी बेहद ताकतवर यानी 5,000 एमएएच की है.

Advertisement
X
जियोनी का स्मार्टफोन मैराथन M3
जियोनी का स्मार्टफोन मैराथन M3

चीन की कंपनी जियोनी हमेशा कुछ न कुछ नया करने की तैयारी में रहती है. सबसे पतले स्मार्टफोन के बाद उसने सबसे शक्तिशाली बैटरी वाला फोन पेश कर दिया है. यह है मैराथन M3 और इसकी बैटरी बेहद ताकतवर यानी 5,000 एमएएच की है.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि यह 2जी पर 50 घंटे और 3जी पर 30 घंटे का टॉक टाइम देती है. इसका स्टैंडबाय टाइम 32 दिनों का है.

जियोनी का यह नया स्मार्टफोन 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर (कोर्टेक्स A7) से लैस है. यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 पर आधारित है. इसका आईपीएस स्क्रीन 1280x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है.

इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिसमें 128 जीबी का एक्सटर्नल कार्ड लग सकता है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का ऑटो फोकस है जबकि फ्रंट कैमरा 2एमपी का है. इसमें 2जी, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर हैं. इसमें तीन तरह के सेंसर हैं.

Advertisement
Advertisement