scorecardresearch
 

दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Gionee M7 Power

Gionee M7 Power को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. इसकी सबसे बड़ी खूबी 5000mAh की बैटरी है. याद के तौर पर बता दें इसे सबसे पहले सितंबर में Gionee M7 के साथ चीन में लॉन्च किया गया था. फिलहाल  Gionee M7 के भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
Gionee M7 Power
Gionee M7 Power

Advertisement

Gionee M7 Power को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. इसकी सबसे बड़ी खूबी 5000mAh की बैटरी है. याद के तौर पर बता दें इसे सबसे पहले सितंबर में Gionee M7 के साथ चीन में लॉन्च किया गया था. फिलहाल  Gionee M7 के भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Gionee M7 Power की कीमत भारत में 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 25 नवंबर से अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं. अमेजन की साइट पर इसकी प्री-बुकिंग शुक्रवार से 5pm IST से शुरू होगी. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की ओर से 100GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा. जोकि 309 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज कराने पर मिलेगा. ग्राहक इस डेटा को सितंबर 2018 तक 10 रिचार्ज कर प्राप्त कर सकते हैं. इसे ग्राहक गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement

Gionee M7 Power में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6-इंच 18:9 फुल व्यू HD+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है.

Advertisement
Advertisement