स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर खराब बैटरी बैकअप की वजह से परेशान रहते हैं. लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी ने बाजार में एक जबरदस्त फोन उतारा है जिसमें 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी लगी है. स्मार्टफोन के इतिहास में ये पहला फोन है जिसमें इतनी शक्तिशाली बैटरी लगाई गई है.
जियोनी ने अपने मैराथन M3 मॉडल में ये बैटरी लगाई है. कंपनी का दावा है कि ये फोन 3G नेटवर्क में करीब 36 घंटे का टॉकटाइम देगा वहीं 2G नेटवर्क में करीब 51 घंटे का. वहीं स्टैंडबाइ मोड में ये फोन करीब 32 दिनों का टॉकटाइम देगा.
अगर बात कीमत की करें तो ये फोन आपके बजट में है. जी हां, कंपनी ने इस मॉडल की कीमत मात्र 12,999 रुपये रखा है. जियोनी ने मैराथन M3 के साथ साथ M2 का भी अगला वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस हैंडसेट को भी 4200 mAh की बैटरी से लैस किया गया है.
आगे पढ़ें, जियोनी मैराथन की खूबियों के बारे में...{mospagebreak}जानें जियोनी मैराथन M3 के फीचर्स:
* एंड्रॉयड: 4.4 किटकैट.
* सिम: डुअल सिम.
* डिस्प्ले: 5 इंच (720x1280 पिक्सल).
* प्रोसेसर: 1.3GHz क्वॉड कोर कोरटेक्स A-7 प्रोसेसर.
* रैम: 1 जीबी.
* स्टोरेज: 8जीबी इंटर्नल, 128जीबी एक्सपैंडेबल.
* कैमरा: 8 मेगापिक्सल (रियर), 2 मेगापिक्सल (फ्रंट), रियर एलईडी फ्लैश.
* कीमत: 12,999 रुपये.