scorecardresearch
 

LEAK: Gionee ला सकता है 6 इंच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

फुल स्क्रीन डिजाइन वाले स्मार्टफोन आजकल बेहद चलन में हैं. खासकर चीन में बेजेल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भारी मात्रा में उपलब्ध हैं. अब ऐसा लग रहा है जैसे Gionee भी ऐसे ही किसी स्मार्टफोन पर काम कर रहा है.

Advertisement
X
इस नए स्मार्टफोन पर काम रहा है जिओनी
इस नए स्मार्टफोन पर काम रहा है जिओनी

Advertisement

फुल स्क्रीन डिजाइन वाले स्मार्टफोन आजकल बेहद चलन में हैं. खासकर चीन में बेजेल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भारी मात्रा में उपलब्ध हैं. अब ऐसा लग रहा है जैसे Gionee भी ऐसे ही किसी स्मार्टफोन पर काम कर रहा है.

SW17W08 मॉडल नंबर वाले एक हैंडसेट को बेंचमार्क साइट GFXBench पर देखा गया है. इस साइट पर Gionee SW17W08 के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी साझा की गई है. इस स्मार्टफोन में 1440×720 पिक्सल वाला 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

इस स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. Gionee SW17W08 में 4GB रैम के साथ 2.6GHz MediaTek Helio P25 प्रोसेसर और Mali-T880 GPU दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB का है. हालांकि स्टोरेज बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में भी 5 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया मौजूद है.  हालांकि इतने कम रिजोल्यूशन के कैमरे की उम्मीद रियर में नहीं की जा सकती. ऐसे में बैक में डुअल कैमरा होने की ज्यादा संभावनाएं हैं. जो जानकारी मिली है उसके ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगट पर काम करेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement