scorecardresearch
 

Gionee S10 में हो सकते हैं चार कैमरे, लीक हुई जानकारियां

Gionee के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Gionee S10 के कैमरे की कुछ जानकारियां सामने आई हैं. यहां जानें इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स... 

Advertisement
X
Gionee S10
Gionee S10

Advertisement

ऐसा लग रहा है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Gionee, S9 के अगले मॉडल यानी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Gionee S10 को लॉन्च करने की तैयारी रहा है. इसकी कुछ खबरें पहले लीक हुई थीं और अब इसके कैमरे से संबंधित कुछ जानकारियां लीक हुई हैं.

हाल ही में आई नई रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्मार्टफोन गोल्ड कलर में हो सकता है और इसमें चार कैमरे दिए जा सकते हैं. जो कि दो रियर में होंगे और दो फ्रंट में . वीबो में लीक हुई तस्वीर में Gionee S10 के रियर और फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. पुरानी लीक हुई खबर के मुताबिक इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. पिछली खबर ये भी थी कि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमपा होगा.

दूसरी तरफ MobileXpose की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे होंगे वहीं इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हो सकते हैं. वहीं GSMArena का मानना है कि इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल या 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हो सकते हैं.

Advertisement

Gionee S10 के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक हुई खबरें बतती हैं कि इसमें एंड्रायड 7.0 नूगट, 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 2GHz MediaTek 6755 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 4GB रैम हो सकता है. इसके इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज हो सकता है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया भी जा सकेगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 3700mAh की बैटरी हो सकती है और इसका फिंगरप्रिंट इसके फ्रंट बटन में ही दिया जा सकता है. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि ये गोल्ड कलर के अलावा ब्लैक कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि ये सभी जानकारियां केवल लीक हुईं है जो कि अधिकारिक नहीं है ऐसे में ये गलत भी साबित हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement