स्लिम और स्टाइलिश स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद चीन की कंपनी Gionee का पूरा ध्यान अब बैट्री बैकअप पर है. मौजूदा समय में हर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन की बैट्री को लेकर परेशान है, लेकिन जियोनी एक अनोखा फोन लाने जा रहा है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो बैट्री लगी होगी.
चीन की टेलीकम्यूनिकेशन इक्यूपमेंट सर्टिफिकेशन सेंटर TENAA में हाल ही लिस्टेड Gionee M5 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. बताया जाता है कि कंपनी इसे Marathon M3 के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च करना चाहती है.
बहरहाल, Gionee का डुअल बैट्री अवतार M5 का वजन आम स्मार्टफोन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा. जाहिर तौर पर ऐसा दो बैट्री के कारण है. कंपनी का दावा है कि यह फोन चार दिन बैट्री बैकअप देने में सक्षम है.
Gionee M5 का ब्योरा-
डिस्प्ले: 5.5” 720p AMOLED display
ओएस: Android 5.1 Lollipop
प्रोसेसर: quad-core 1.3GHz
रैम: 2GB
मेमोरी: 16GB इंटरनल
कैमरा: 8MP रीयर, 5MP फ्रंट
वजन: 123 ग्राम