चीन की कंपनी जियोनी अब दो बेहद पतले स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. अगल महीने बार्सिलोना में होने वाले वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में कंपनी इन दोनों को उतारेगी. अब तक का सबसे पतला फोन जियोनी Elife S5.1 लॉन्च
जियोनी ने दुनिया का सबसे पतला फोन ईलाइफ s5.5 उतारा था और उसके बाद ईलाइफ S5.1 भी उतारा था, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे पतले फोन की जगह मिली थी. लेकिन अभी उसने यह घोषणा नहीं की है कि नया फोन कितना पतला होगा.
लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 'पतले से भी पतला' होगा और उसका प्रदर्शन भी बेहतरीन होगा. यह टेक्नोलॉजी की दृष्टि से भी बेहतरीन होगा. कंपनी का कहना है कि जो कंपनियां स्लिम फोन बना रही हैं, उनमें कई तरह की कमियां हैं और वे मानदंडों पर खरा नहीं उतरती हैं. उसका कहना है कि उसके अल्ट्रा स्लिम फोन डिजाइन और यूज के ख्याल से बढ़िया होंगे.