scorecardresearch
 

पहली बार ग्लोबल स्मार्टफोन सेल में गिरावट, सैमसंग टॉप पर

ग्लोबल सेल कम होने के बावजूद साउथ कोरियन कंपन सैमसंग ने 2017 की चौथी तिमाही में भी 18 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ नंबर-1 पर रही है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार के बावजूद पहली बार ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिकी रिसर्च फर्म गार्टनर के मुताबिक 2017 की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है.

रिसर्च फर्म ने कहा है कि टॉप-5 कंपनियों में 2017 की चौथी तिमाही में सिर्फ हुआवे और शाओमी ही ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें ग्रोथ दर्ज की गई है.

2017 के चौथी तिमाही तक ग्लोबल स्मार्टफोन्स की बिक्री 408 मिलियन यूनिट्स रही है जो 2016 के चौथी तिमाही से लगभग 5.6 फीसदी कम है. सबसे खास बात ये है कि 2004 से गार्टनर ग्लोबल स्मार्टफोन की बिक्री ट्रैक कर रही है और तब से अब तक पहली बार ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन की बिक्री कम हुई है.

गार्टनर के रिसर्च डायरेक्टर अनशुल गुप्ता ने कहा है, ‘2017 में बिक्री में गिरावट की दो मुख्य वजहें रही हैं. पहली वजह ये है कि लोग अब ज्यादा सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदने के बजाए अच्छी क्वॉलिटी के फीचर फोन ही खरीद रहे हैं.’

Advertisement

गार्टनर के मुताबिक स्मार्टफोन सेल में कमी आने की दूसरी वजह ये है कि यूजर्स रिप्लेसमेंट स्मार्टफोन के तौर पर क्वॉलिटी मॉडल ले रहे हैं और उसे ज्यादा समय तक के लिए रख रहे हैं जो स्मार्टफोन के रिप्लेसमेंट साइकल को भी बढ़ा रहा है. 4G कनेक्टिविटी और बेहतर कैमरा फीचर वाले स्मार्टफोन की डिमांड अभी भी काफी ज्यादा है. रिप्लेसमेंट के दौरान कुछ फायदे कि वजह से भी इसमें गिरावट दर्ज की गई है.

ग्लोबल सेल कम होने के बावजूद साउथ कोरियन कंपन सैमसंग ने 2017 की चौथी तिमाही में भी 18 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ नंबर-1 पर रही है. साल के मुकाबले सैमसंग को भी 2017 की चौथी तिमाही में 3.6 फीसदी की गिरावट हुई है, लेकिन इसके बावजूद कंपनी नंबर-1 बनी रही. ग्लोबल स्मार्टफोन वेंडर में सैमसंग के बाद ऐपल का नंबर है.  

गार्टनर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग के अगले नए फ्लैगशिप्स की वजह से स्मार्टफोन की सेल में इजाफा होगा. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और इस दौरान सैमसंग अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus लॉन्च करेगी.

Advertisement
Advertisement