scorecardresearch
 

एंड्रायड स्मार्टफोन पर Gmail से ऐसे ट्रांसफर करें पैसे

नोटबंदी के बाद से पैसे ट्रांसफर करने के लिए रोज नए ऐप डाउनलोड करते हैं तो Gmail से पैसे भेजने वाला ये तरीका भी जान लें...

Advertisement
X
Gmail से ऐसे करें पैसे ट्रांसफर
Gmail से ऐसे करें पैसे ट्रांसफर

Advertisement

Google ने मंगलवार को एक नए फचर को इंट्रोड्यूस किया है जिसके तहत अब Gmail के जरिए पैसे भेजे जा सकते हैं. ये फीचर पहले केवल वेब के लिए उपलब्ध था लेकिन अब कंपनी एंड्रायड ऐप के लिए भी लॉन्च कर दिया है.

23 मार्च को लॉन्च होगा Oppo का पहला डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन

यूजर्स को इसके लिए Gmail के एंड्रायड ऐप पर जाकर अटैचमेंट बटन को क्लिक करना होगा, उसके बाद सेंड मनी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. ऐसा करके आप गूगल वॉलेट की सहायता से आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. सेंड मनी ऑप्शन के अंदर आपको कैश के लिए रिक्वेस्ट भी नजर आएगा और रिसिपिएंट को पैसा बिना किसी अतिरिक्त ऐप को इंस्टाल किए मिल जाएगा.

अब जम्मू और कश्मीर में भी चलेगा Airtel का 4G नेटवर्क

Advertisement

पैसे खत्म होने की स्थिति में आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से गूगट वॉलेट को फिर से रिफिल कर सकते हैं. वेब में पैसे ट्रांसफर के ऑप्शन को खोजने के लिए कम्पोज बटन के बिल्कुल बगल में $ का आइकन नजर आएगा. जबकि एंड्रायड में ये आपको अटैचमेंट बटन के अंदर ही नजर आएगा.

Uber ने भारत में किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अब ड्राइवर को भेजना होगा सेल्फी

Gmail के जरिए पैसे भेजने वाला ये ऑप्शन फिलहाल अभी ios के लिए नहीं आया है, पर जल्द आने की उम्मीद जरूर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement