scorecardresearch
 

Google में वीडियो सर्च के लिए आया ये खास फीचर

एक मेजर अपडेट में सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने अपने मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में 6 सेकेंड का वीडियो प्रीव्यू जोड़ा है. इसमें गूगल अपनी मशीन लर्निंग क्षमता का उपयोग कर यह विश्लेषण करेगी कि पूरे वीडियो में से कौन सा 6 सेकेंड का हिस्सा प्रीव्यू में दिखाया जाए.

Advertisement
X
गूगल लाया ये खास फीचर
गूगल लाया ये खास फीचर

Advertisement

एक मेजर अपडेट में सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने अपने मोबाइल सर्च रिजल्ट्स में 6 सेकेंड का वीडियो प्रीव्यू जोड़ा है. इसमें गूगल अपनी मशीन लर्निंग क्षमता का उपयोग कर यह विश्लेषण करेगी कि पूरे वीडियो में से कौन सा 6 सेकेंड का हिस्सा प्रीव्यू में दिखाया जाए.

इस अपडेट के बाद एंड्रायड का गूगल ऐप या क्रोम बाउजर हर वीडियो का थोड़ा सा प्रीव्यू दिखाएगा. गूगल की इस प्रोडक्ट प्रोजेक्ट के निदेशक एमिली मोक्सले के हवाले से टेकक्रंच ने बताया, 'इस सर्च में वेब पर मौजूद किसी भी वीडियो को दिखाया जा सकता है, हालांकि कुछ लैटेस्ट वीडियो गूगल के इस प्रीव्यू में शामिल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि गूगल के सर्वर को प्रीव्यू तैयार करने में थोड़ा वक्त लगेगा.'

ये वीडियो बाई डिफाल्ट केवल वाई-फाई से कनेक्शन के दौरान ही दिखेगा और यूजर इस सेटिंग के गूगल ऐप या गूगल क्रोम में जाकर किसी भी वक्त बदल सकते हैं. अगर वे वीडियो से अपने मोबाइल डेटा की खपत नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में इसका भी विकल्प मिलेगा.

Advertisement

इसके अलावा गूगल ने गूगल मैप और मोबाइल सर्च के लिए क्वेश्चन एंड आंसर (क्यूएंडए) फीचर लॉन्च किया, जो यूजर्स को उन लोकेशन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, जहां वे जाना चाहते हैं.

इन पर यूजर्स सवाल पूछ सकते हैं या किसी सवाल का जवाब दे सकते हैं. वे किसी जगह के बारे में सवाल पूछकर उसे गूगल मैप्स पर सर्च कर सकते हैं.

गूगल मैप्स के एसोसिएट उत्पाद प्रबंधक लिसा वांग ने बुधवार की देर रात लिखे एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'प्रश्नोत्तर' खंड में आप प्रश्न पूछ सकते हैं, किसी अन्य के पूछे गए सवाल का जवाब दे सकते हैं, या फिर किसी के द्वारा दिए गए जवाब को लाइक' कर सकते हैं या उसे वोट दे सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement