scorecardresearch
 

गूगल का कमाल, आप कई भाषाओं में अपने मोबाइल से बातें कर सकते हैं

गूगल ने एक और कमाल किया है. एंड्रॉयड पर वॉयस सर्च को उसने बहुभाषी बना दिया है. यानी ऐसे हैंडसेट में आप एक की बजाय कई भाषा में कमांड दे सकते हैं.

Advertisement
X
गूगल वॉयस सर्च
गूगल वॉयस सर्च

गूगल ने एक और कमाल किया है. एंड्रॉयड पर वॉयस सर्च को उसने बहुभाषी बना दिया है. यानी ऐसे हैंडसेट में आप एक की बजाय कई भाषा में कमांड दे सकते हैं.

Advertisement

वॉयस सर्च के दौरान आप एक भाषा से दूसरी भाषा में स्विच कर सकते हैं. मसलन अगर आप अंग्रेजी में फोन को बोलकर सर्च कर रहे हैं तो आप दूसरी भाषा में भी बोल सकते हैं. इसके पहले यूजर को यह सुविधा नहीं थी, वह सिर्फ एक ही भाषा में सर्च कर सकता था.

अब इस नई सुविधा के साथ आप पांच भाषाओं में सर्च कर सकते हैं. इस अपडेट के बाद यूजर को पांच भाषाओं में बोलकर सर्च करने की आजादी होगी. गूगल में 50 भाषाओं को सपोर्ट करने का विकल्प है.

इस सुविधा को पाने के लिए मोबाइल में सर्च ऐप का नवीनतम संस्करण (3.6) होना चाहिए. इसके बाद सेटिंग में जाकर सर्च करके भाषा को सलेक्ट किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement