scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम का थर्ड पार्टी क्लाइंट InstaAgent को गूगल और एप्पल ने अपने स्टोर से हटाया

एप्पल और गूगल ने इंस्टाग्राम के सबसे फेमस क्लाइंट को अपने एप स्टोर से हटा लिया है. खबरों के मुताबिक इस्टाग्राम का थर्ड पार्टी क्लाइंट एप 'InstaAgent' यूजर द्वारा डाले गए यूजरनेम और पासवर्ड को अन-इन्क्रिप्टेड रूप में अनजान सर्वर को भेज रहा था जिससे लोगों के इंस्टाग्राम हैक होने के खतरे बढ़ गए हैं.

Advertisement
X
यह एप अन-नोन सर्वर पर भेजता था यूजर नेम और पासवर्ड
यह एप अन-नोन सर्वर पर भेजता था यूजर नेम और पासवर्ड

एप्पल और गूगल ने इंस्टाग्राम के सबसे फेमस क्लाइंट को अपने एप स्टोर से हटा लिया है. खबरों के मुताबिक इस्टाग्राम का थर्ड पार्टी क्लाइंट एप 'InstaAgent' यूजर द्वारा डाले गए यूजरनेम और पासवर्ड को अन-इन्क्रिप्टेड रूप में अनजान सर्वर को भेज रहा था जिससे लोगों के इंस्टाग्राम हैक होने के खतरे बढ़ गए हैं.

इस ट्वीट से हुआ खुलासा

iOS डेवलपर डेविड ने एक ट्वीट में बताया कि InstaAgent आपके इंस्टाग्राम के यूजरनेम और पासवर्ड को अनजान सर्वर पर भेज रहा है.

Advertisement
इस खबर के आते ही गूगल ने तत्काल प्रभाव से InstaAgent को अपने प्ले स्टोर से हटा लिया पर एप्पल ने इसे हटाने में कुछ देर कर दी.

Instagram ने यूजर्स को किया अगाह

इंस्टाग्राम ने यूजर्स को थर्ड पार्टी एप यूज करने से अगाह भी किया है. गौरलब है कि InstaAgent यूजर्स को ज्यादा फीचर देने का दावा करता है साथ उस एप के जरिए लोग यह भी देख पाते थे कि किसने उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखा है.

खतरा नहीं हुआ है खत्म

फिलहाल एप गूगल और एप्पल ने हटा लिया है पर उन लोगों के लिए खतरा कम नहीं हुआ है जिसके यूजरनेम और पासवर्ड उस एप के द्वारा अनजान सर्वर पर भेज दिए गए हैं. ऐसा मुमकीन है कि App स्टोर से इसे हटाए जाने के बाद लोगों के यूजर नेम और पासवर्ड का गलत यूज हो.

जल्द बदलें पासवर्ड

अगर आपने भी InstaAgent यूज किया है तो आप आपना पासवर्ड जल्द बदल लें और आगे से किसी थर्ड पार्टी क्लाइंट यूज करने में सावधानी बरतें.

Advertisement
Advertisement