एप्पल और गूगल ने इंस्टाग्राम के सबसे फेमस क्लाइंट को अपने एप स्टोर से हटा लिया है. खबरों के मुताबिक इस्टाग्राम का थर्ड पार्टी क्लाइंट एप 'InstaAgent' यूजर द्वारा डाले गए यूजरनेम और पासवर्ड को अन-इन्क्रिप्टेड रूप में अनजान सर्वर को भेज रहा था जिससे लोगों के इंस्टाग्राम हैक होने के खतरे बढ़ गए हैं.
इस ट्वीट से हुआ खुलासा
iOS डेवलपर डेविड ने एक ट्वीट में बताया कि InstaAgent आपके इंस्टाग्राम के यूजरनेम और पासवर्ड को अनजान सर्वर पर भेज रहा है.
"Who Viewed Your Profile" #Instaagent will send your Instagram Username and Password to an unknown server! pic.twitter.com/8uZJljJdtO
— David L-R (@PeppersoftDev) November 10, 2015
इस खबर के आते ही गूगल ने तत्काल प्रभाव से InstaAgent को अपने प्ले स्टोर से हटा लिया पर एप्पल ने इसे हटाने में कुछ देर कर दी.