scorecardresearch
 

अमेरिका में सूर्य ग्रहण के समय लॉन्च होगा Android Oreo, ये हैं फीचर्स

यह इवेंट न्यू यॉर्क में 2.40PM ET से शुरू होगा जो भारतीय समयानुसार रात के 12:10 AM होगा. आपको बता दें कि गूगल ने ये समय इसलिए चुना है क्योंकि इसी समय अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. इसे ‘दी ग्रेट अमेरिकन ऐक्लिप्स’ का नाम दिया गया है जो अमेरिका में 1918 के बाद लगेगा.

Advertisement
X
ट्विटर पर इवान ब्लास ने शेयर की है ये तस्वीर
ट्विटर पर इवान ब्लास ने शेयर की है ये तस्वीर

Advertisement

गूगल आज न्यू यॉर्क के एक इवेंट में अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन 8.0 लॉन्च करेगी. फिलहाल इसका नाम क्या होगा यह साफ नहीं है. लेकिन एंड्रॉयड के सभी वर्जन का नाम स्वीट्स पर ही रखा जाता है.

गौरतलब है कि कंपनी पहले ही Android O का आधिकारिक ऐलान कर दिया था, लेकिन फिलहाल यह बीटा टेस्टिंग और यूजर प्रीव्यू के दौर में है. सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में ही यह दिया गया है. आज इसके स्टेबल/फाइनल बिल्ड का ऐलान होगा और योग्य स्मार्टफोन में इसका अपडेट मिलना शुरू होगा.

पिछली बार कंपनी ने Android  N को नूगट का नाम दिया था. ऐसे ही किटकैट, मार्शमैलो और लॉलीपॉप भी एंड्रॉयड वर्जन के नाम हैं. इवान ब्लास ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें Android Oreo का डिजाइन है. इस तस्वीर में ट्रेडिशनल एंड्रॉयड लोगो की जगह एक चिड़िया बनी है.

Advertisement

यह इवेंट न्यू यॉर्क में 2.40PM ET से शुरू होगा जो भारतीय समयानुसार रात के 12:10 AM होगा. आपको बता दें कि गूगल ने ये समय इसलिए चुना है क्योंकि इसी समय अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा. इसे ‘दी ग्रेट अमेरिकन ऐक्लिप्स’ का नाम दिया गया है जो अमेरिका में 1918 के बाद लगेगा.

गूगल के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स को इस ऐतिहासिक प्राकृतिक घटना को अनुभव करने में मदद कर रहा है, इससे आप ग्रहण के बारे में अच्छे से समझ सकेंगे और इसी दौरान एंड्रॉयड के नई शक्तियों से भी मिलेंगे.

क्या आपके स्मार्टफोन में Android O का अपडेट मिलेगा?

जाहिर है सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इसका अपडेट नहीं मिलेगा. सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में ही Android O का अपडेट मिलेगा. अगर आपके पास गूगल के स्मार्टफोन्स हैं तो जल्द ही आपको अपडेट मिलेगा. पिक्सल और नेक्सस स्मार्टफोन्स के अलावा नोकिया और वन प्लस ने भी जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Android O देने का वादा किया है.

ये हैं Android O के खास फीचर्स

फाइनल बिल्ड आते ही Android O में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. लेकिन प्रीव्यू और बीटा वर्जन के मुताबिक ये ऐसे फीचर्स हैं जो Android O में मिलेंगे.

ये होंगे Android O में बड़े बदलाव

Advertisement

बैकग्राउंड को लिमिट कर सकेंगे, बैटरी बचेगी

Android O में एक सबसे बड़ा बदलाव हुआ है. इसके तहत बैकग्राउंड को लिमिट किया जा सकता है . यानी बैटरी बचाने के लिए आप इस फीचर को यूज कर सकते हैं.

पहले से बेहतर और डीटेल्ड नोटिफिकेशन

विजुअल चेंज की बात करें तो इस बार कंपनी ने Android O में नोटिफिकेशन चैनल दिया है जिसमें ऐप वाइज नोटिफिकेसन स्टोर होंगे जिससे यूजर्स को देखने में आसनी होगी. अलग अलग तरह के नोटिफिकेशन के लिए कैटिगरी होगी.

ऑटोफिल के लिए खास फीचर

Android O में ऑटोफिल को बेहतर किया जाएगा जिसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और भी आसान होगा. जानकारी बार बार नहीं बल्कि एक बार दर्ज करके आगे के लिए सेव कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ऑटोफिल यूजर डेटा स्टोर करके दूसरे ऐप के लिए इसे यूज कर सकते हैं.

Android TV वाला फीचर भी होगा इसमें

इस फीचर के बाद एंड्रॉयड यूजर्स दूसरे ऐप को यूज करते हुए भी फिल्में देख सकेंगे. यानी अगर वीडियो देखते हुए कोई दूसरा ऐप यूज भी कर रहे हैं तो वीडियो बंद नहीं होगा. मल्टि टास्किंग के लिए बेहतर साबित होगा यह फीचर.

ब्लूटूथ ऑडियो के लिए खास फीचर

Android O में हाई क्वॉलिटी ऑडियो कोडेक्स दिए गए हैं जिसमें LDAC codec भी है. इसके अलावा इसमें हाई परफॉर्मेंस ऐप्स के लिए AAudio API भी दिया गया है.

Advertisement

नया वाईफाई फीचर

इस बार वाईफाई ऑप्शन्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें WiFi Aware एक फीचर होगा जिसके तहत बिना इंटरनेट एक्सेस प्वॉइंट के ही वाईफाई के जरिए दो डिवाइस आपस में कम्यूनिकेट कर सकेंगे.

 

 

Advertisement
Advertisement