लावा इंटरनेशनल ने नया स्मार्टफोन पिक्सेल वी1 लांच किया. गूगल के एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 11,350 रुपये है.
नए स्मार्टफोन में 1.3 क्वोड-कोर प्रोसेसर और एक 2जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. इसका इंटरनल मेमोरी 32 जीबी का है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी अतिरिक्त बढ़ाया जा सकता है.
फोन में हालांकि 4जी की सुविधा नहीं है. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है.
फोन की बैटरी 2,650 एमएएच की है. इसका आईपीएस डिस्प्ले 5.5 इंच का है. फोन ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट तथा ऑफलाइन रिटेल स्टोर दोनों ही जगहों पर उपलब्ध होगा.
इनपुट : आईएएनएस