scorecardresearch
 

सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च हुआ Android Oreo Go

यह ऑपरेटिंग सिस्टम फास्ट और स्मूद है जिसमें कई ऐप्स दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक यह 15 फीसदी तेज है और स्टोरेज के मामले में भी बेहतर है. 

Advertisement
X
Android Oreo Go
Android Oreo Go

Advertisement

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी गूगल ने दिल्ली में भारक के लिए खास GoogleForIndia का आयोजन किया. इस दौरान कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Oreo है और गूगल ने इस इवेंट में Android Oreo का एक खास एडिशन लॉन्च किया है.

Android Oreo Go एडिशन दरअसल Android 8.1 का एक हिस्सा है जिसे सस्ते स्मार्टफोन्स के लिए तैयार किया गया है. खास तौर पर यह उन स्मार्टफोन्स के लिए है जिनमें 512MB से लेकर 1GB तक की ही रैम होती है. इसमें गूगल के कई खास ऐप्स दिए गए हैं.

Android Oreo Go एडिशन में दिए गए ऐप्स को इस तरह कस्टमाइज किया गया है ताकि वो सस्ते स्मार्टफोन्स में तेजी से काम करें. इन ऐप्स में प्ले, जीबोर्ड, क्रोम, गूगल गो, गूगल ऐसिस्टेंट, यूट्यूब गो, जीमेल गो, गूगल मैप्स गो और फाइल्स गो शामिल हैं. साधारण शब्दों में समझें तो गूगल के जिस ऐप के बाद ‘गो’ लिखा है तो समझें कि वो सस्ते स्मार्टफोन्स और स्लो इंटरनेट के लिए कस्टमाइज किया गया है.

Advertisement

Andorid Oreo Go की खास बातें.

यह ऑपरेटिंग सिस्टम फास्ट और स्मूद है जिसमें कई ऐप्स दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक यह 15 फीसदी तेज है और स्टोरेज के मामले में भी बेहतर है.  

इस ओएस में 2X ज्यादा स्टोरेज मिलेग और कम प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स होंगे जिससे स्मार्टफोन तेज चलेगा. इस ओएस में दिए गए ऐप्स खास तौर पर ऐप्स हैं जो फास्ट और इफीशिएंट हैं.

Android Oreo गो एडिशन में डेटा सेविंग के लिए इनबिल्ट डेटा सेवर फीचर दिया गया है जो पहले से ही उपलब्ध होगा. यह खुद से ऑन रहता है और कंपनी के मुताबिक यह डेटा बचाता है और आप चाहें तो ऐप्स का डेटा कंट्रोल भी कर सकते हैं.

सिक्योरिटी के लिए Oreo Go एडिशन में वो सारे फीचर्स हैं जो Android Oreo में दिए गए हैं. इसमें बिल्ट इन गूगल प्ले प्रोटेक्ट भी है जो खतरनाक ऐप्स को स्कैन करता है.

आने वाले समय में सस्ते स्मार्टफोन्स में भी Android Oreo का ये वर्जन मिल सकता है जो एंड्रॉयड के फैंस के लिए काफी बेहतर साबित होगा.

Advertisement
Advertisement