मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित गूगल के इवेंट में एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की गई. इस इवेंट में नेक्सस के दो नए स्मार्टफोन भी लॉन्च किए गए जिनमें प्री इंस्टॉल्ड एंड्रॉयड मार्शमैलो होगा.
कंपनी ने ऐलान किया कि एंड्रॉयड मार्शमैलो 5 अक्टूबर दूसरे नेक्सस डिवाइस में O.T.A (ओवर द एयर) अपडेट के लिए उपलब्ध होगा. अगले हफ्ते से मार्शमैलो पुराने Nexus 5, Nexus 6, Nexus 7 (2013), Nexus 9 और Nexus Player में अपडेट होना शुरू हो जाएगा. Nexus फोन के साथ ही Android One में भी मार्शमैलो का O.T.A अपडेट शुरू होगा.
पढ़ें: एंड्रॉयड मार्शमैलो की पांच खूबियां
हालांकि दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मार्शमैलो अपडेट की जानकारी गूगल ने नहीं दी है. उम्मीद है कि अगले महीने से एंड्रयॉड ओएस के साथ स्मार्टफोन बनाने वाली मोबाइल कंपनियां मार्शमैलो अपडेट का ऐलान करेंगी.
पिछले एंड्रॉयड लॉलीपॉप के अपडेट Motorola के स्मार्टफोन में जल्दी आए थे. कंपनी ने हाल ही में Moto X Play लॉन्च के दौरान कहा था कि मार्शमैलो के लॉन्च होने के बाद जल्द ही मोटोरोला स्मार्टफोन में भी मार्शमैलो अपडेट दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई तारीख नहीं बताई थी.
HTC ने भी अपने कुछ स्मार्टफोन के लिए मार्शमैलो अपडेट का ऐलान किया है.
We’re roasting marshmallows this fall! We’ll begin our Android 6.0 rollout to devices before the end of the year. pic.twitter.com/Zd59NaqTjx
— HTC USA (@HTCUSA) September 29, 2015