टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने आज भारत में तीसरा GoogleForIndia इवेंट का आयोजन किया. दिल्ली में हुए इस इवेंट में कंपनी के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. पिछली बार इसी इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई भी थे. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने भारत के लिए खास कई सर्विस लॉन्च की है.
Google For India के दौरान कंपनी ने JioPhone में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट गूगल ऐसिस्टेंट देने का भी ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक गूगल ऐसिस्टेंट का एक खास वर्जन जियो फोन के लिए उपलब्ध होगा जिसमें हिंदी और इंग्लिश भाषा का सपोर्ट मिलेगा. यह सिर्फ भारत के लिए तैयार किया गया है.
गूगल ने कहा है कि जियो फोन के लिए बनाया गया खास गूगल ऐसिस्टेंट 5 दिसंबर से सभी जियो फोन में दिया जाएगा. इसके लिए कस्टमर्स को मैनुअल अपडेट नहीं करना होगा और यह ऐसिस्टेंट खुद से मिल जाएगा.
JioPhone में गूगल ऐसिस्टेंट से बातचीत करने के लिए आपको इस ऐप को ओपन करना होगा और फिर आप कमांड्स दे सकते हैं.
इसे सबसे पहले भारत के लिए बनाया गया है. यह पहली बार है जब किसी फीचर फोन में गूगल ऐसिस्टेंट दिया जा रहा है. इस फोन के बटन को यूज करते हुए गूगल ऐसिस्टेंट में कमांड्स दे सकते हैं.
जियो फोन में गूगल ऐसिस्टेंट के जरिए यूजर्स खबरें पढ़ सकते हैं, गाने सुन सकते हैं या वीडियोज भी देख सकते हैं. गूगल ऐसिसेंट के जरिए दूसरे ऐप्स भी जोड़े जा सकेंगे ताकि गूगल कमांड्स देने पर दूसरे ऐप्स भी काम करेंगे.
खास बात ये है कि गूगल ऐसिस्टेंट के जरिए जियोफोन से हिंदी में भी बात कर सकते हैं. इसे हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं के लिए बनाया गया है. गूगल के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब गूगल ऐसिस्टेंट किसी फोन में हिंदी में उपलब्ध होगा.