scorecardresearch
 

अब गूगल ऐसिस्टेंट से हिंदी में पूछें सवाल, मिलेंगे जवाब

इससे पहले तक गूगल ऐसिस्टेंट से सवाल पूछने के लिए आपको इंग्लिश यूज करना होता था और सवाल के जवाब भी इंग्लिश में ही दिए जाते थे. गूगल ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है, लेकिन ये नया फीचर देखा जा सकता है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

गूगल ऐसिस्टेंट अब हिंदी भी समझेगा. गूगल ऐसिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट वर्चुअल ऐसिस्टेंट है जिसे गूगल ने बनाया है. इससे पहले तक इसमें हिंदी का सपोर्ट नहीं था. यानी अब गूगल ऐसिस्टेंट आपके सवालों का जवाब हिंदी में देगा. इस नए सपोर्ट के साथ ही गूगल ऐसिस्टेंट हिंदी सपोर्ट देने वाला पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट बन गया है.

अपडेट- इस रिपोर्ट के बाद गूगल के प्रवक्ता ने संपर्क करके बताया है कि गूगल ऐसिस्टेंट के लिए हिंदी का सपोर्ट लॉन्च नहीं किया गया है. हिंदी सपोर्ट गूगल ऐसिस्टेंट पर Allo ऐप के लिए उपलब्ध है.

गूगल के प्रवक्ता ने कहा है, ‘एंड्रॉयड और आईफोन के लिए मिलने वाले गूगल ऐसिस्टेंट में भारत में सिर्फ इंग्लिश का सपोर्ट है. हालांकि कुछ हिंदी क्वेरी का जवाब मिल जाचे हैं. हमने Allo के लिए हिंदी गूगल ऐसिस्टेंट लॉन्च किया है जो अभी फोन में उपलब्ध नहीं है. हम ऐसिस्टेंट के अनुभव को दूसरे भारतीय भाषाओं में लाने की तैयारी में हैं’ 

Advertisement

ऐपल सिरी और अमेजॉन ऐलेक्सा में इस हिंदी का सपोर्ट नहीं दिया गया है. हालांकि गूगल ऐसिस्टेंट में दिया जाने वाला हिंदी सपोर्ट अभी लिमिटेड है. ये नया फीचर भारत के लिए काफी अहम है. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ऐसिस्टेंट से आप हिंदी में बात कर सकते हैं. हिंदी में सवाल पूछ सकते हैं इसका जवाब भी हिंदी में मिलेगा.

इससे पहले तक गूगल ऐसिस्टेंट से सवाल पूछने के लिए आपको इंग्लिश यूज करना होता था और सवाल के जवाब भी इंग्लिश में ही दिए जाचे थे. गूगल ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है, लेकिन ये नया फीचर देखा जा सकता है.

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जिनमें गूगल ऐसिस्टेंट है हिंदी का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है.

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं और आपके स्मार्टफोन में गूगल ऐसिस्टेंट है तो सबसे पहले आपको ये ऐप ओपन करना होगा या Hey Google कहना होगा. जैसे ही गूगल ऐसिस्टेंट दिखेगा आप इससे सवाल पूछ सकते हैं. उदाहरण के तौर पर गूगल ऐसिस्टेंट से पूछेंगे- मौसम कैसा है तो इसका जवाब हिंदी में ही मिलेगा. इसके अलावा आप पूछ सकते हैं की भारत के राष्ट्रपति कौन हैं इसका भी जवाब हिंदी में मिलेगा.

Advertisement

अगर आपने गूगल ऐसिस्टेंट या एंड्रॉयड अपडेट नहीं किया है तो सबसे पहले इसे अपडेट कर लें. इसके बाद आपको गूगल सिस्टेंट में दिए गए डिफॉल्ट लैंग्वेज को बदलकर हिंदी करना होगा. इसके लिए सेटिंग्स- लैंग्वेज इनपुट- लैंग्वेज- ऐड लैंग्वेज पर टैप करना है यहां आपको  इंग्लिश सेलेक्ट करके लोकेशन इंडिया डालना होगा.  

Advertisement
Advertisement