scorecardresearch
 

अब आम स्मार्टफोन्स में भी आएगा Google का ये 'महंगा' फीचर

पिक्सल फोन्स के बाद अब गूगल का महंगा फीचर Google Assistant अब आम स्मार्टफोन के लिए भी मौजूद होगा.

Advertisement
X
Google Assistant
Google Assistant

Advertisement

हफ्तों के अनुमान के बाद Google ने आखिरकार ये घोषणा कर ये बता दिया कि गूगल असिस्टेंट (वॉयस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट) एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो या उससे उपर के सभी डिवाइसेस के लिए जल्द आ जाएगा.

हाईब्रिड जूम और 4.5G फीचर के साथ लॉन्च हुआ Huawei P10

Google Assistant को Google Allo ऐप पर लॉन्च किया गया था. इसके बाद ये कंपनी के Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध हो गया था, जिसे कंपनी ने काफी हाइलाइट किया था. पिक्सल डिवाइसेस के अलावा गूगल असिस्टेंट अब LG के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध होगा.

कंपनी ने बताया कि एंड्राइड मार्शमैलो या उससे उपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले सभी डिवाइसेस के लिए गूगल असिस्टेंट का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा. Googl Assistant सभी English यूजर्स अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement

एक ऐसा फोन जिसने पास किया अमेरिका का मिलिट्री टेस्ट

नया गूगल असिस्टेंट मार्शमैलो डिवाइसेस पर आने के बाद गूगल सर्च को रिप्लेस कर देगा और होम बटन लंबे समय तक दबा कर रखने से या Ok Google वॉयस कमांड बोल कर लॉन्च किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement