scorecardresearch
 

गूगल ने छीनी ऐपल की बादशाहत

हाल ही में आए ब्रैंड रैकिंग के हिसाब से गूगल ने ऐपल को पीछे छोड़ दिया ह, बाकी बड़े ब्रांड्स कौन-कौन से पोजिशन पर हैं.

Advertisement
X
गूगल ने छीनी ऐपल की बादशाहत
गूगल ने छीनी ऐपल की बादशाहत

Advertisement

पांच साल से दुनिया के सबसे वैल्यूबल ब्रांड होने की ऐपल की बादशाहत पर गूगल ने कब्जा जमा लिया है. हालांकि ऐपल ने Q1 2017 में ऐतिहासिक बिक्री और कारोबार किया. फिर भी हाल ही में आए ब्रैंड रैकिंग के हिसाब से गूगल ने ऐपल को पीछे छोड़ दिया है.

'ब्रांड फाइनेंस' की ग्लोबल रैकिंग के हिसाब से ऐपल ने बाजार में स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए अपने दबदबे की वजह से 2012 से नंबर-1 की पोजिशन पर राज किया था. पर नए ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 के लिस्ट के मताबिक 2016 में इसकी ब्रांड वैल्यू 27 प्रतिशत तक गिर गई.

Instagram पर आ सकता है ये नया फीचर

गूगल की अनुमानित ब्रांड वैल्यू 109,470 मिलियन डॉलर है जबकि ऐपल की 107,141 मिलियन डॉलर ही है. टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर गूगल और दूसरे नंबर मौजूद ऐपल के बाद तीसरे नंबर पर अमेजॉन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट पांचवे, सैमसंग छठवे और फेसबुक नौवें पायदान पर है.

Advertisement

बजट 2017: गांवों में वाईफाई पहुंचाने सरकार करेगी 10000 करोड़ रुपये का निवेश

टॉप 10 पॉवरफुल ब्रांड्स में Ferrari, Nike और Visa ने भी जगह बनाई है.

Advertisement
Advertisement