scorecardresearch
 

भारत में 2 हजार का स्मार्टफोन लाना चाहते हैं गूगल के CEO पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भारत के डिजिटल होेने पर अपने विचार रखे हैं. उनके मुताबिक, इसके लिए देश में सस्ते फोन की सबसे ज्यादा जरूरत है.

Advertisement
X
Pichai in IIT
Pichai in IIT

Advertisement

गूगल के CEO सुंदर पिचाई स्टूडेंट्स से मिलने गुरुवार को IIT खड़गपुर गए थे. इस दौरान छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने डिजिटल इंड‍िया पर भी अपने विचार रखे.

सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत की डिजिटल क्षमता को खत्म होने से बचाने के लिए जो सबसे अच्छी चीज हो सकती है, वो है 2000 रुपये तक का स्मार्टफोन. ऐसा फोन जिसकी पहुंच सुदूर गांवों तक हो और जिसमें अलग- अलग भाषाओं में काम हो सके. इससे महिलाओं की इंटरनेट में भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

IIT पहुंचे गूगल के CEO पिचाई, खुद को बताया दीपिका और विराट का फैन

पिचाई ने बातचीत में कहा, 'हम 2000 रुपये से भी कम कीमत वाली एंट्री लेवल का स्मार्टफोन लाने की कोशिश में हैं. भारत को बदलने के लिए ये बहुत जरूरी है. भारत में अभी भी लोग अंग्रेजी बहुत कम बोल पाते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय भाषाओं से जुड़ना ही होगा. इसके लिए गूगल काम भी कर रहा है.'

Advertisement

IIT खड़गपुर पहुंचे सुंदर पिचाई, बताया गूगल में जॉब कैसे मिलेगी

वहीं सुंदर का यह भी कहना है कि इंटरनेट के उपयोग में महिलाओं की कम पहुंच होने की एक बड़ी वजह जेनेरेशन गैप भी है. इसलिए हम गांव की महिलाओं को इंटरनेट का उपयोग करना सि‍खा रहे हैं. साथ ही लोकल बिजनेस को भी ऑनलाइन लाने की कवायद चल रही है.

पिचाई ने स्पीच में ये भी कहा कि गूगल, इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करने की दिशा में भारत सरकार के साथ जुड़ कर काम कर रहा है. भारत आने वाले दिनों में इकोनॉनी की दृष्टि से बेहतर प्रदर्शन करेगा क्योंकि यहां के स्टार्टअप्स वाकई बहुत अप्रोचिंग हैं .

Advertisement
Advertisement