वेब ब्राउजर गूगल क्रोम का नया अपडेट आ गया है. वर्जन 59 का स्टेबल वर्जन अब डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जाहिर है हमेशा की तरह नए अपडेट में कई बदलाव किए गए हैं.
इससे पहले कंपनी ने क्रोम का नया अपडेट मैक, विंडोज और लिनक्स के लिए दिया. लेकिन आज से नए अपडेट को एंड्रॉयड यूजर्स को भी दिया जा रहा है. गूगल के मुताबिक अब पेज पहले से तेज लोड होगा और और इसके मेमोरी भी कम यूज होंगे. इस अपडेट में सिक्योरिटी पैच और स्टेब्लिटी भी शामिल है.
नए वर्जन के गूगल क्रोम में एनिमेटेड PNG का सपोर्ट है जो जिफ जैसे ही होते हैं , लेकिन यह 24 बिट इमेज और 8 बिट ट्रांसपेरेंसी यूज करते हैं. इससे पहले ये सपोर्ट मोजिला फायरफॉक्स मों दिया जाता था.
नए अपडेट में कुछ विजुअल बदलाव भी देखने को मिलेंगे. मेटेरियल डिजाइन से इसे और भी बेहतर किया गया है. इसके अलावा अब आपको सेटिंग्स मेन्यू में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इन सब के अलावा डेवेलपर्स के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें स्ट्रीम का API ऐड किया गया है. इमेज कैप्चर API से वेबसाइट्स को हाई रेज इमेज लेने में मदद करेगा.
डेस्कटॉप के लिए वेब ब्राउजर में तो अपडेट उबलब्ध है, लेकिन एंड्रॉयड के लिए अगले हफ्ते तक प्ले स्टोर में अपडेट मिलेगा.