scorecardresearch
 

गूगल ने सभी लोगों के लिए जारी किया बैकअप टूल, जानिए कैसे लें अपने कंप्यूटर का बैकअप

इस बैकअप और सिंक फीचर के जरिए आप कंप्यूटर में सेव की गई फाइल्स और फोल्डर्स का ऑटोमैटिक बैकअप गूगल क्लाउड पर ले सकते हैं. यह बैकअप टूल गूगल ड्राइव में ही डेस्कटॉप फोल्डर तैयार कर लेता है जहां सीधे आपका बैकअप स्टोर होगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने एक ऐसा फ्री टूल लॉन्च किया है जिससे आप कंप्यूटर्स के फाइल्स का बैकअप ले सकते हैं. यह बैकअप क्लाउड पर स्टोर होगा. खास बात यह है कि इस टूल को यूज करने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे. 

इस टूल को गूगल ने मैकबुक और विंडोज कंप्यूटर्स के लिए लॉन्च किया है. यह टूल खुद से ही कंप्यूटर में आपके चुने हुए फाइल और फोल्डर्स को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर लेगा. 

इससे पहले भी गूगल के बैकअप टूल्स थे जिसे अब नए टूल ने रिप्लेस कर लिया है.

हालांकि गूगल ने यह ऐलान किया था कि यह बैकअप और सिंक टूल के लिए 15GB की लिमिट दी गई है. यानी इससे ज्यादा क्लाउड बैकअप के लिए आपको पैसे देने हो सकते हैं. इसलिए अगर आप कंप्यूटर के फाइल और फोल्डर्स का बैकअप ले रहे हैं तो स्पेस का खास ख्याल रखें. 

Advertisement

इस बैकअप और सिंक फीचर के जरिए आप कंप्यूटर में सेव की गई फाइल्स और फोल्डर्स का ऑटोमैटिक बैकअप गूगल क्लाउड पर ले सकते हैं. यह बैकअप टूल गूगल ड्राइव में ही डेस्कटॉप फोल्डर तैयार कर लेता है जहां सीधे आपका बैकअप स्टोर होगा.

गूगल बैकअप टूल को ऐसे करें यूज

सबसे पहले आपको इसे अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर लें.

इंस्टॉल करते ही आपको लॉग इन करने को कहा जाएगा.

लॉग इन करने के बाद आपको उन फोल्डर्स को सेलेक्ट करने को कहा जाएगा जिनका बैकअप लेना है. इसमें डेस्कॉप, डॉक्यूमेंट्स और फोटोज जैसे फोल्डर्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.

इस टूल के नीचे आपको फोटो क्वॉलिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप चाहें तो हाई क्वॉलिटी या असली क्वॉलिटी सेलेक्ट कर सकते हैं.

अगले स्टेप में फोल्डर लोकेशन देना होगा. आप चाहें तो अपने गूगल ड्राइव को कंप्यूटर से सिंक करके उसमें रखे फाइल्स और फोल्डर्स को कंप्यूटर में ला सकते हैं.

स्टार्ट करते ही ड्राइव में रखा डेटा कंप्यूटर से सिंक हो जाएगा यानी आप कंप्यूटर से उसे ऐक्सेस कर पाएंगे. इसके अलावा आपने जिन फोल्डर्स को बैकअप के लिए चुना है वो क्लाउड पर खुद से स्टोर होते रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement