scorecardresearch
 

इंतजार खत्म, गूगल ने पेश किया अबतक के सबसे बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन Pixel

अभी से करीब 15 मिनट में गूगल का इस साल का सबसे बड़ा हार्डवेयर इवेंट MadebyGoogle शुरू होने वाला है. क्या दुनिया को iPhone 7 और iPhone 7 Plus को टक्कर देने वाला स्मार्टफोन मिलने वाले हैं?

Advertisement
X
गूगग इवेंट
गूगग इवेंट

Advertisement

गूगल इवेंट की शुरुआत हो गई है . पल पल की अपडेट के लिए आप इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

- अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में आज से शुरू होगी प्री बुकिंग

- इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर है. (लगभग 43,118 रुपये)

- एल्यूमिनियम और स्टील का बना है Pixel

- एचडी एमोलेड डिस्प्ले के उपलब्ध होगा Pixel

- दो वैरिएंट 32GB और 128GB में होगा उपलब्ध

- स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ मिलेगा 4GB रैम

- भारत में इसकी बुकिंग 13 ऑक्टूबर से शुरू होगी.

- तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा  यह स्मार्टफोन

- इसके साथ ही 24X7 सपोर्ट मिलेगा. लाइव चैट के जरिए सपोर्ट लिए जा सकते हैं.

- 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें स्मार्ट बर्स्ट और एचडीआर जैसे फीचर हैं.

- किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अबतक का सबसे बेस्ट कैमरा दिया गया है- ऐसा कंपनी के अधिकारी कह रहे हैं.

Advertisement

- पहले से स्मार्ट है गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

- इस स्मार्टफोन में दिए गए गूगल ऐसिस्टेंट की खासियत  बताया जा रहा है

- गूगल क्लाइड से आपको स्पेस की भी कमी नहीं होगी.

- बिल्ट इन गूगल ऐसिस्टेंट वाला पहला स्मार्टफोन है गूगल Pixel

- नए स्मार्टफोन का ऐलाान. Pixel होगा नाम.

- मोटोरोला के पूर्व प्रेसिडेंट और गूगल के हालिया हार्डवेयर हेड स्टेज पर हैं.

- गूगल ट्रांस्लेट को मशीन लर्निंग सिस्टम के जरिए और बेहतर बनाया जा रहा है.

- मशीन ट्रास्लेशन के बारे में बताया जा रहा है.

- कंपनी के सीईओ मशीन लर्निंग के बारे में बता रहे हैं.

- वीडियो के जरिए समझाया जा रहा है कि गूगल का ऐसिस्टेंट कैसे काम करता है

- सभी के लिए गूग ऐसिस्टेंट

- गूगल ऐसिस्टेंट के बारे में बात की जा रही है..

- कंपनी के सीईओ सुंदर पचाई स्टेज पर हैं.

इस इवेंट में कंपनी कई बड़े प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी जिनमें सबसे खास दो नए स्मार्टफोन्स Pixel और Pixel XL होंगे. इसके अलावा गूगल होम और नया क्रोमकास्ट भी लॉन्च होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी आज ऐतिहासिक ऐलान करते हुए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रोमेडा के बारे में बताएगी जिसे एंड्रॉयड और क्रोम ओएस को मिलाकर बनाया जाएगा.

Advertisement

हालांकि एक ब्रिटिश वेबसाइट ने गूगल के आने वाले दोनों स्मार्टफोन्स की फोटोज और स्पेसिफिकेश पब्लिक कर दी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस इवेंट में कंपनी लीक्ड डीटेल से अलग प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है.

हम आपको इस इवेंट की खास बातें एक एक कर के सरल शब्दों में बताएंगे ताकि आप आसानी से समझ सकें.

संभावित लॉन्च

गूगल होम
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के अलावा इस इवेंट में गूगल होम स्मार्ट स्पीकर लॉन्च होगा जिसे कंपनी ने Google I/O 2016 के दौरान पेश किया था. अमेजॉन इको के बारे में अगर जानते हैं तो यह भी वैसा ही स्पीकर है लेकिन इको से ज्यादा स्मार्ट है.

इसमें गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है जो अब गूगल नाउ को रिप्लेस कर लेगा.

क्रोमकास्ट अल्ट्रा
गूगल के इवेंट में क्रोमकास्ट डोंगल भी लॉन्च हो सकता है जो 4K वीडियो सपोर्ट करेगा.

OnHub Router और Daydream VR Headset
गूगल ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2016 के दौरान Daydream पेश किया था जो आज लॉन्च हो सकता है. बता दें कि यह ऑक्य़ूलस और सैमसंग के गियर वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से अलग होगा.

Andromeda
गूगल हाईब्रिड ऑपरेटिंग सिस्टम लाने वाला है जिसे एंड्रॉयड और क्रोम ओएस को मिला कर बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे कंपनी कंप्यूटर, मोबाइल और टैबलेट तीनों में चलाने के लिए डेवलप किया जा रहा है. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग तो नहीं होगी, लेकिन इस इवेंट में इसका ऐलान संभव है.


Advertisement
Advertisement