scorecardresearch
 

Android O, गूगल लेंस ऐप, iPhone के लिए ऐसिस्टेंट और VR हेडसेट के अलावा और भी बहुत कुछ

गूगल ने Android O की खूबियों के बारे में बताया. कंपनी के मुताबिक इसका प्रीव्यू आज से ही बीटा वर्जन के तौर पर यूज किया जा सकता है. कंपनी ने इसे पहले से तेज और इजी टू यूज बताया है.

Advertisement
X
गूगल I/O 2017 के दौरान सीईओ सुंदर पिचाई (रॉयटर्स)
गूगल I/O 2017 के दौरान सीईओ सुंदर पिचाई (रॉयटर्स)

Advertisement

गूगल के सालाना डेवेलेपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2017 में कंपनी कई बड़े ऐलान किए हैं. इनमें खास नया एंड्रॉयड, वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और लेंस ऐप रहे. इसके अलावा भी कंपनी ने डेवेलपर एंगल से कई छोटे बड़े बदलाव किए हैं जो आने वाले समय में यूजर्स को देखने को मिलेंगे.

अगर आपने गूगल का इवेंट नहीं देखा तो इस लिंक को क्लिक करके आप जान सकते हैं कि इवेंट में क्या हुआ. 

स्मार्ट रिप्लाई अब एंड्रॉयड और iOS में भी मिलेगा
अगर आपने Inbox by Gmail यूज किया होगा तो आप स्मार्ट रिप्लाई के बारे में जानते होंगे . इसके तहत ईमेल के जवाब में पहले से बने हुए छोटे रिप्लाई के जा सकते हैं. इसके लिए अगले कुछ दिनों से अपडेट मिलने लगेगा. पहले इसे इंग्लिश और स्पेनिश में दिया जाएगा और बाद में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

 

 

गूगल ऐसिस्टेंट अब iPhone यूजर्स के लिए भी
गूगल का मशीन लर्निंग आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट अब iPhone यूजर्स को भी मिलेगा. पहले इसे सिर्फ गूगल पिक्सल के लिए दिया गया. बाद में इसे दूसरे एंड्रॉयड के लिए भी लाया गया, और अब इसके बाद आईफोन यूजर्स को भी यह मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी ने कहा है कि इसे अब डेवेलपर चाहें तो किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में दे सकते हैं.

Android O का डेलेलपर प्रीव्यू आज से डाउनलोड किया जा सकता है
गूगल ने Android O की खूबियों के बारे में बताया. कंपनी के मुताबिक इसका प्रीव्यू आज से ही बीटा वर्जन के तौर पर यूज किया जा सकता है. कंपनी ने इसे पहले से तेज और इजी टू यूज बताया है.

 

 

Android O में picture to picture मोड के साथ बेहतर कॉपी पेस्ट ऑप्शन भी मिलेगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप कुछ वर्ड्स कॉपी करेंगे तो आपको वहीं सजेशन मिलेगा कि आप अगर चाहें तो इसे ईमेल कर सकते हैं. इसे कॉपीलेस फीचर भी कहा जा सकता है.

 

 

Google VR हेडसेट
जैसी उम्मीद थी गूगल ने ऐलान किया है कि वो अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर स्टेंडअलोन वर्चुअल रिलयलिटी हेडसेट डेवेलप कर रही है. कंपनी ने इसके लिए क्वॉल्कॉम, एचटीसी और लेनोवो के साथ करार किया है. यह हेडसेट वर्ल्ड सेंस से वर्चुअल स्पेस को ट्रैक करता है जो ऑग्मेंटेड रियलिटी टैंगो के तहत आती है. कंपनी ने इस इवेंट के दौरान VR Headset का प्रोटोटाइप भी दिखाया है.

Advertisement

 

 

गूगल लेंस ऐप
डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक नए ऐप गूगल लेंस का ऐलान किया है. इसेमं कंप्यूटर विजन और आर्टिफिशियल इंटेडलिजेंस तकनीक का यूज किया गया है. यानी आपके स्मार्टफोन कैमरे में AI तकनीक आ जाएगी. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी फोटो को बारे में जानना चाहते हैं तो उसे गूगल लेंस यूज करते हुए स्कैन यानी फोटो क्लिक करना होगा. स्कैन करते ही आपको उस फोटो से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.

कंपनी के मुताबिक अब स्मार्टफोन कैमरा का मतलब सिर्फ यही नहीं है कि आपने जो देखा उसे क्लिक कर लिया बल्कि आपको यह भी बताएगा कि वो फोटो किस बारे में है.

सबसे खास बात यह है कि गूगल लेंस ऐप को गूगल ऐसिस्टेंट के साथ भी यूज किया जा सकता है . ऐसिस्टेंट ऐप में दिए गए नए ऑप्शन को सेलेक्ट करके यूजर बातचीत के दौरान ही लेंस ऐक्टिवेट कर सकते हैं. इससे बातचीत के दौरान किसी फोटो के बारे में जानना है तो यूजर्स इन्हें स्कैन करके पता लगा सकते हैं.

इतन ही नहीं गूगल ऐसिस्टेंट के साथ मिलाकर गूगल लेंस यूजर को ट्रांस्लेशन करने में भी मदद करेगा.

गूगल फोटोज
इस इवेंट में गूगल फोटोज में दिए गए नए फीचर्स के बारे में बताया गया है. गूगल फोटो लाइब्रेरी में तीन मुख्य फीचर्स जोड़े गए हैं. अब गूगल इमेज आपको उन फोटो को दिखाएगा जो बेहतर तरीके से क्लिक की गई हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप कहीं घूमने गए हैं और आपने 100 फोटोज क्लिक की हैं जिनमें से 50 एक जैसी ही हैं तो गूगल लाइब्रेरी इनें से 25 बेस्ट फोटो सेलेक्ट करके आपको दिखाएगा.

Advertisement

मशीन लर्निंग के जरिए गूगल फोटो यह सजेस्ट करेगा कि क्लिक की गई फोटो किस शख्स की है. किसी के साथ फोटो शेयर करना भी आसान होगा, क्योंकि आपको यह सजेशन मिल जाएगा.

Advertisement
Advertisement