गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके तहत सर्च इंजन से डायरेक्ट एप इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिया जा रहा है. यानी गूगल में किसी एप के बारे में सर्च करने पर उस एप के पास इंस्टॉल करने का ऑप्शन भी दिखेगा. इसके जरिए आप एप को इंस्टॉल कर सकेंगे.
हालांकि यह तभी काम करेगा जब यूजर गूगल एप के जरिए सर्च करेगा. गूगल क्रोम के जरिए सर्च करने र यह ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. खबरों के मुताबिक, फिलहाल यह फीचर आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और यह भी साफ नहीं है कि गूगल इस फीचर को दूसरे ब्राउजर से सर्च करने पर देगा या नहीं.
एंड्रॉयड पुलिस की खबरों के मुताबिक, नए ऑप्शन को क्लिक करते ही यूजर के पास एक पॉप अप आएगा जिसमें एप परमिशन की डिटेल होगी. ऐसा ही गूगल प्ले के जरिए एप इंस्टॉल करने पर मिलता है. परमिशन एक्सेस के बाद यहां से एप सीधे इंस्टॉल किया जाएगा.
इस फीचर्स से यूजर्स को कई फायदे होंगे, क्योंकि किसी एप को इंस्टॉल करने के लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर जाना होता है. इस फीचर की शुरुआत के बाद यूजर एप सर्च करके उसे तुरंत इंस्टॉल कर पाएगा.