scorecardresearch
 

गूगल लेकर आया नया 'ऑफलाइन सर्च' फीचर

गूगल लेकर आया नया ऑफलाइन सर्च फीचर. जानिए कैसे काम करेगा...

Advertisement
X
गूगल लेकर आया नया 'ऑफलाइन सर्च' फीचर
गूगल लेकर आया नया 'ऑफलाइन सर्च' फीचर

Advertisement

गूगल एंड्राइड के लिए एक नया 'ऑफलाइन सर्च' वाला फीचर लेकर आया है. ये कमजोर नेट क्नेक्टिविटी के समय काम आने वाला फीचर है. इसमें गूगल यू़जर द्वारा सर्च किये गए की-वर्ड को ऑफलाइन जाने के बाद भी सेव करके रखेगा. फिर इंटरनेट क्नेक्शन मिलते ही ऑटोमैटिक सर्च रिजल्ट दे देगा.

ये भी पढ़ें: Paytm के CEO ने कहा- साला हम टैंक हैं, सबको कुचल देंगे!

फर्ज कीजिए आप किसी दूरदराज इलाके में हैं जहां नेट कनेक्शन बहुत कमजोर है और आप कुछ सर्च कर रहें हैं. पर ऐसे में गूगल या तो कोई रिजल्ट नहीं दे पाता या बार-बार पेज को लोड करने की कोशिश कर रहा होता है. तब ऐसे समय में हम वापस सर्च करना छोड़ देते हैं और बाद में वो सर्च करना ही याद नहीं रहता.

Advertisement

ये भी पढ़ें: BSNL ले कर आया नया ऑफर, 20 रुपये में देखें एक महीने तक TV

ऐसे ही समय में काम आने के लिए Google ने अपना ऑफलाइन सर्च वाला फीचर पेश किया है. ये नया फीचर मैनेज सर्च नाम के एक नए सेक्शन में सर्च किए गए की-वर्ड को स्टोर करके रखेगा. कनेक्शन मिलते ही गूगल ऐप ऑटोमैटिकली सेव किए हुए की-वर्ड का सर्च रिजल्ट दे देगा. अभी ये फीचर केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement