scorecardresearch
 

Google ने लॉन्च किया मिड रेंज स्मार्टफोन Pixel 4a, जानें कीमत और फीचर्स

Google Pixel 4a Launched: गूगल ने मिड रेंज स्मार्टफोन Pixel 4a लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने एक ही मेमोरी और कलर वेरिएंट में पेश किया है और ये भारत अक्टूबर में आ रहा है.

Advertisement
X
Google Pixel 4a
Google Pixel 4a

Advertisement

Google ने आखिरकार नया Pixel 4a स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. गूगल ने टोटल तीन स्मार्टफोन्स का ऐलान किया है. Pixel 4a को ऑफिशियल लॉन्च किया गया है जबकि Pixel 5 और Pixel 4a 5G का टीजर दिखाया गया है.

हालांकि अभी बिक्री सिर्फ Pixel 4a की होगी. कंपनी ने कहा है कि Pixel 4a 5G, Pixel 5G को सितंबर से नवंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इनकी कीमत भी कंपनी ने बता दी है.

pixel-5g_080320092035.jpg

कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से कंपनी ने Google I/O को कैंसिल कर दिया और इस वजह से Pixel 4a लॉन्च भी टल गया.

कीमत

Pixel 4a - 349 डॉलर

Pixel 4a 5G - 499 डॉलर

Pixel 4a के लिए अमेरिका में प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है और इसकी बिक्री 20 अगस्त से शुरू होगी.

Advertisement

Pixel 4a को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. अक्टूबर में ये भारत आएगा और यहां फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. इसे कंपनी जेट ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है.

screenshot-2020-08-03-at-9_080320091735.png

Google Pixel 4a स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Pixel 4a में 5.81 इंट की फुल एचडी ओलेड डिस्प्ले दी गई है. इसमें सेल्फी के लिए पंचहोल कैमरा है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Sndapdragon 730G पर काम करता है. कंपनी ने कहा है कि इसमें ऑन डिवाइस सिक्योरिटी के लिए Titanium M Security Module दिया गया है.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है और एलईडी फ़्लैश है. कैमरा एमडीआर 10+ सपोर्ट करता है और कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन जैसे फ़ीचर्स भी दिए गए हैं.

सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. नाइट फोटॉग्रफी के लिए इसमें दूसरे सभी पिक्सल स्मार्टफोन्स की तरह की नाइट साइट दिया गया है. कैमरा में कई फ़ीचर्स हैं जिनमें टॉप शॉट, फ्यूज्ड वीडियो स्टेब्लाइजेशन जैसे फ़ीचर्स हैं.

screenshot-2020-08-03-at-9_080320091858.png

इस स्मार्टफ़ोन में 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. हालांकि इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C, NFC, GPS, Bluetooth v5.0 और 4G LTE सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

फ़ोन के रियर में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये स्मार्टफ़ोन Android 10 पर चलता है, लेकिन इसमें जल्द ही Android 11 का अपडेट दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement