scorecardresearch
 

गूगल ने लॉन्च किए Pixel और Pixel XL, मिलेगी अनलिमिटेड स्टोरेज

गूगल ने #madebygoogle इवेंट के दौरान दो नए स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL लॉन्च किए हैं. जानिए इनमें क्या है खास.

Advertisement
X
गूगल Pixel स्मार्टफोन
गूगल Pixel स्मार्टफोन

Advertisement

गूगल ने अबतक के सबसे बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन के दावे के साथ Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. Nexus स्मार्टफोन्स अब आधिकारिक तौर पर बंद हो चुके हैं, हालांकि इवेंट के दौरान इसकी बात नहीं की गई है.

कंपनी ने अपने हार्डवेयर इवेंट madbygoogle के दौरान इसे पेश करते हुए कहा कि यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें इन बिल्ट इन गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है. इस फीचर को कंपनी ने बताने में सहसे ज्यादा वक्त लिया.

भारत में उपलब्धता
दोनों स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे. इसके अलावा 1000 से ज्यादा मल्टी ब्रांड रीटेल के जरिए भी इसे खरीदा जा सकता है. इनमें रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स शामिल हैं. भारत उन छह देशों में शामिल है जहां सबसे पहले यह लॉन्च हो रहा है. भारत में यह दो कलर वैरिएंट ब्लैक और सिल्वर में उपब्ध होगा.

Advertisement

कीमत
13 ऑक्टूबर से इसे आप बुक कर सकेंगे और इसकी बिक्री 20 ऑक्टूबर से होने की उम्मीद है. भारत में यह 57,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा. इनके हाई एंड वैरिएंट की कीमत 65,000 तक होने की उम्मीद है.

 

 

ये हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स
Pixel को एचटीसी के साथ मिलकर बनाया गया है. आपको बता दें कि पहला नेक्सस स्मार्टफोन भी एचटीसी ने ही बनया था.

डिस्प्ले

Pixel स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी एमोलेड डिस्प्ले है जबकि Pixel XL में 5.5 इंच की क्वॉड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.

बैटरी

Pixel की बैटरी 2,770mAh की है जबकि Pixel XL की बैट्री 3,450mAh की है.

Android Nougat 7.1 और हाई एंड प्रोसेसर

दोनों में कई समानताएं होने के बावजुद कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो इन्हें अलग करते हैं. इन स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम का स्नैपड्रैनग 821 प्रोसेसर दिया गया है. जाहिर है यह गूगल का स्मार्टफोन है तो इसमें एंड्रॉयड 7.1 नूगट भी दिया गया है.

'बेस्ट' कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है.

 



 

मेमोरी वैरिएंट

Googel Pixel और Pixel XL में दो मेमोरी वैरिएंट मिलेंगे. इनमें 32GB और 128GB के वैरिएटं शामिल हैं.

Advertisement

खास बात यह है कि दोनों स्मार्टफोन्स में अनलिमिटेड गूगल फोटो स्टोरेज मिलेगी जिसमें फुल रिजोलुशन के फोटो और वीडियो स्टोर किए जा सकते हैं.

 

 

दोनों स्मार्टफोन में 4GB रैम दिया गया है. एचटीसी ने इस स्मार्टफोन की बॉडी एल्यूमिनियम और स्टील से बनाई है जिसके पीछे गूगल का लोगो है. एचटीसी की कोई ब्रांडिंग नहीं है.

इन दोनों स्मार्टफोन्स की बैटरी क्विक चार्ज सपोर्ट करती है.

गूगल ऐसिस्टेंट
हाल ही में गूगल ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Allo लॉन्च किया है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इन स्मार्टफोन में बिल्ट इन गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है. यानी पहले जैसे गूगल नाउ होता था वैसे ही अब गूगल ऐसिस्टेंट मिलेगा.

अनलिमिटेड स्टोरेज
गूगल ने कहा है कि हाई रेजोलुशन के फोटोज और वीडियोज को क्लाउड पर स्टोर किया जा सकता है जो अनलिमिटेड होगा और इसके लिए पैसे नहीं लिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement