टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल ने सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित madbygoogle हार्डवेयर इवेंट में अपना पहला वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Daydream View लॉन्च किया है. हालांकि वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का ट्रेंड अब पुराना हो रहा है. इससे पहले ऑकुलस, सैमसंग, एचटीसी और दूसरी कंपनियों ने ऐसे ही हेडसेट लॉन्च किए हैं. इस Daydream Headset की कीमत कंपनी ने $79 (लगभग 5,207 रुपये) है.
क्या होता है वर्चुअल रियलिटी हेडसेट
अगर आपको वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के बारे में नहीं पता तो बता दें कि यह एक हेडसेट है जिसे आप कान में नहीं बल्कि आंखों के सामने पहनते हैं. इस हेडसेट में आप अपने स्मार्टफोन को फिट करके वर्चुअल रियलिटी या फिर 360 डिग्री वीडियो देख सकते हैं. आप इसे लगाएंगे और कोई 360 डिग्री वीडियो देखेंगे तो आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप उस वीडियो का हिस्सा हैं. यह काफी दिलचस्प होता है.
इस वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Daydream View की बॉडी प्लास्टिक की बनी है जिसमें फोम और सॉफ्ट फैबरिक दिए गए हैं. इसका वजन 220 ग्राम है जो सैमसंग के गियर VR हेडसेट के मुकाबले काफी हल्का है.
दूसरे VR हेडसेट की तरह यह सभी स्मार्टफोन्स के साथ नहीं चलेगा. इसके लिए आपको गूगल के नए स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL की जरूरत होगी. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में भी खास तौर पर इसके लिए सपोर्ट दिया है. हालांकि स्मार्टफोन लगाने वाले स्लॉट में दूसरा स्मार्टफोन भी फिट हो सकता है. संभव है आने वाले दिनों में कंपनी दूसरा हेडसेट लॉन्च करे.
गौरतलब है कि काफी पहले से गूगल अपना कार्डबोर्ड वर्चुअल रियलिटी बेचता आया है. इसे सबसे सस्ता वर्चुअल रियलिटी हेडसेट कहा जा सकता है जिसकी कीमत महज 250 रुपये ही हैं. यह नया हेडसेट भारत आएगा या नहीं इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है.