गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप हैंड्स फ्री कंट्रोल के लिए बनाया गया है. वॉयस ऐक्सेस नाम का यह ऐप यूजर्स को ऐप्स में नेविगेशन करने, लिखने और टेक्स्ट को बिना फोन टच किए एडिट करने का ऑप्शन देगा. गूगल ऐसिस्टेंट से बात करने के लिए भी आप इसका सहारा ले सकते हैं.
किसी ऐप स्क्रीन को वॉयस ऐक्सेस से कंट्रोल कर सकते हैं और उसे ऐडजस्ट किया जा सकता है. ऐप स्क्रीन को नेविगेट और स्क्रॉल भी कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको टेक्स्ट लिखना या एडिट करने है तो इसके लिए Ok Google बोलना होगा और फिर जो ऐप खोलना है वो कमांड देना है. इसके बाद कुछ टाइप करने के लिए कहना है. आप कह सकते हैं ‘डिलीट द लाइन’ या ‘स्टॉप लिस्निंग’ ये सुन कर आप जो कहेंगे वो खुद से टाइप होगा और फिर बंद करने खत्म होगा.
हालांकि गूगल का कहना है कि यह ऐप पर्किंसन से पीड़ित लोगों को ध्यान में रखकर डेवेलप किया जा रहा है. इसके अलावा इस ऐप से उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो अर्थराइटिस और स्पाइनल कॉर्ड की बिमारी से पीड़ित हैं.
कंपनी ने यह भी कहा है कि लोग जिनके हाथ फ्री नहीं हैं कुछ काम कर रहे हैं ऐसी स्थिति में भी इस ऐप को यूज कर सकते हैं. फिलहाल ये ऐप सिर्फ इंग्लिश में है, लेकिन बाद में दूसरी भाषाएं जोड़ी जा सकती हैं.