scorecardresearch
 

Pixel-Pixel 2 के असिस्टेंट में आया गूगल लेंस

Google ने Pixel और Pixel 2 स्मार्टफोन्स के पहले बैच के लिए गूगल असिस्टेंट में विजुअल सर्च फीचर गूगल लेंस का रोलआउट शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.

Advertisement
X
Pixel 2
Pixel 2

Advertisement

Google ने Pixel और Pixel 2 स्मार्टफोन्स के पहले बैच के लिए गूगल असिस्टेंट में विजुअल सर्च फीचर गूगल लेंस का रोलआउट शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, 9टू5 गूगल की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, 'शुरुआती यूजर्स ने अपने पिक्सल और पिक्सल 2 स्मार्टफोन्स में विजुअल सर्च फीचर को प्राप्त कर लिया है.' फोटोज ऐप में जोड़ा गया गूगल लेंस पते और पुस्तकों समेत अन्य चीजों को पहचान सकता है.

फोटोज़ में ये फीचर किसी तस्वीर या स्क्रीन शॉट को देखकर एक्टिव किया जा सकता है. हालांकि, गूगल असिस्टेंट में यह शीट के साथ एकीकृत कर दिया गया है, जो होम बटन को दबाए रखने पर सामने आ जाता है. गूगल ने पहले एक बयान में कहा था, 'लेंस पिक्सल 1 और 2 स्मार्टफोन्स के लिए पहले से अपेक्षित था.'

Advertisement

टेक्नोलॉजी दिग्गज ने इस ऐप की घोषणा गूगल I/O 2017 सम्मेलन के दौरान की थी. इसे विजुअल विश्लेषण का उपयोग कर प्रासंगिक जानकारी मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है. Google ने हाल ही में अपने सेकंड जेनरेशन पिक्सल स्मार्टफोन्स Pixel 2 और Pixel 2 XL को लॉन्च किया था. Pixel 2 अपने पिछले मॉडल की तरह ही नजर आ रहा है जबकि Pixel 2 XL में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके डिस्प्ले को 5.5 इंच से बढ़ाकर 6 इंच किया गया है. इसे हम परफेक्ट एज-टू-एज लुक फोन तो नहीं कह सकते, लेकिन टॉप और बॉटम में बेजल को ट्रिम किया गया है.

Advertisement
Advertisement