इवेंट खत्म हो चुका है. अब से थोड़ी देर में हम गूगल द्वारा लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बताएंगे. बने रहें हमारे साथ. अगर आपने इवेंट नहीं देखा तो नीचे दिए गए लाइव अपडेट्स से समझ सकते हैं की गूगल इवेंट में क्या रहा खास..
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
गूगल का सबसे बड़ा सालाना इवेंट मेड बाइ गूगल की शुरुआत हो चुकी है. स्टेज सज चुका है और कंपी के सीईओ सुंदर पिचाई स्टेज पर हैं. कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स सहित कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. हम आपको पल पल की जानकारी लाइव दे रहे हैं आप इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE UPDATES ENDED
-- इसकी कीम 249 डॉलर होगी और इसकी बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी. फिलहला कब मिलेगा इसकी जानकारी नहीं है. भारत तो गूगल पिक्स्ल के अलावा कोई दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च होगा भी ये नहीं ये साफ नहीं है.
-- यह कैमरे बेस्ट मोमेंट को पहचान कर कैप्चर करेगा और इसे आप पॉकेट में लेकर चल सकते हैं.
-- इस कैमरे में मशीन लर्निंग टेक्नॉलॉजी दी गई है जिसमें AI इंजन दिया गया है.
-- गूगल ने एक खास तरीके कैमरा Google Clips लॉन्च कर दिया है.
-- Pixel Bud दो कलर वैरिएंट में आएंगे इसकी कीमत 105 डॉलर होगी इसके लिए प्री ऑर्डर आज से ही शुरू होंगे.
-- Pixel बड हेडफोन रियल टाइम ट्रांस्लेशन भी करेगा. यानी अगर आपके सामने कोई दूसरी भाषा में बात कर रहा है तो आप समझ पाएंगे. इतना ही नहीं आपके जवाब का भी ट्रांस्लेशन यह इयर बड करेगा,
-- Pixel Buds लॉन्च किया गया है. यह एक वायरलेस हेडफोन है जो बिना तार के काम करेगा.
-- गूगल का वीआर हेडसेट जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. अब इसका नया वैरिएंट लॉन्च किया गया है. इसमें कई सारे बदलाव भी किए गए हैं.
-- अमेरिका और कुछ दूसरे देशों में शुरुआत में पिक्सल स्मार्टफोन खरीदने पर साथ में गूगल होम मिनी दिया जाएगा. लेकिन भारत में इसके साथ नहीं मिलेगा. ना गूगल होम न कुछ और.
-- Pixel 2 की कीमत 649 डॉलर होगी.
-- Pixel 2 XL की कीमत 849 डॉलर होगी. अमेरिका सहित इसकी बिक्री भारत में भी होगी. प्री ऑर्डर आज से ही शुरू हो रहा है.
-- Pixel 2 यूजर्स को फोटोज और वीडियोज स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज मिलेगी. कंपनी का कहना है ऐपल के क्लाउड पर फ्री स्पेस जल्दी खत्म होती है, लेकिन गूगल क्लाउड आपको लिए हमेशा अनलिमिटेड होगा.
-- Pixel 2 से ली गई तस्वीरें और वीडियो काफी बेहतरीन हैं, ऐसा कंपनी का कहना है. DXO ने भी इस कैमरे को बेस्ट बताया है.
-- Pixel 2 में प्रोट्रेड मोड दिया गया है, लेकिन यह एक कैमरा से ही काम करेगा. क्योंकि इसमें कंपनी ने मशीन लर्निंग दिया गया है. इसमें डुअल पिक्सल टेक्नॉलॉजी दी गई है.
-- नए पिक्सल स्मार्टफोन का कैमरे को ऑग्मेंटेड रियलिटी के लिए ऑप्टिमाइज भी किया गया है.
-- ऑग्मेंटेड रियलिटी के बारे में बताया जा रहा है और इसका डेमोंस्ट्रेशन भी दिया जा रहा है.
-- गूगल लेंस के बारे में पहले भी बताया जा चुका है, लेकिन अब गूगल लेंस ऐप इस स्मार्टफोन में डिफॉल्ट मिलेगा. इसके अलावा इसमें ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स भी दिए जाएंगे. जो हाल ही में ऐपल के नए iPhone 8 में भी दिए गए हैं
-- कंप्यूटर विजन सिस्टम के जरिए आप किसी ऑब्जेक्ट को स्कैन करके उसके बारे में जान सकते हैं. कुछ ऐसा ही फीचर सैमसंग के फ्लैगशिप में बिक्सबी विजन के नाम से दिया गया है. हालांकि ये उससे अलग है कई मायनों में
-- इसके कैमरे को खासतौर पर चीजों को पढ़ने के लिए बनाया गया है. यानी इससे स्कैन करके कैमरे के जरिए उस सब्जेक्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसका डेमोंस्ट्रेशन दिया जा रहा है.
-- यह एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया है.
-- स्क्वीज फीचर को गूगल ऐसिस्टेंट को सिंक किया गया है.
-- HTC U11 वाला स्क्वीज फीचर पिक्सल में भी दिया गया है. इसके ऐज को प्रेस करके आप कोई भी टास्क परफॉर्म कर सकते हैं. सेल्फी क्लिक करने के लिए आपको इसके दोनों किनारों को दबाना होगा.
-- होम स्क्रीन को पहले से ज्यादा यूजफुल बनाया गया है. गूगल ऐसिस्टेंट के लिए ऐक्टिव एज फीचर है.
-- इस स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है और मशीन लर्निंग फीचर भी दिया गया है.
-- दोनों स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंड और डस्ट रेजिस्टेंट हैं
-- Pixel 2 XL की स्क्रीन छह इंच की है और यह ओलेड फुल एचडी है.
-- यह तीन कलर वैरिएंट में आगएा.
-- Pixel 2 की स्क्रीन ओलेड की है और यह फुल एचडी है..
-- Pixel 2 लॉन्च किया जा रहा है
-- अब लॉन्च होने जा रहा है जिसका आपको इंतजार था. Pixel स्मार्टफोन्स
-- यह तीन वैरिएंट में आएगा. शुरुआती कीमत 999 डॉलर का है और पेन की कीमत 99 डलर की है. फिलहाल इसकी बिक्री अमेरिका में होगी और यह ऑक्टूबर से मिलेगा.
-- पिक्सलबुक में अब बड़ी स्क्रीन पर स्नैपचैट भी चलाया जा सकेगा.
-- कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे फास्ट स्टाइलस है. यह पेन मशीन लर्निंग यूज करता है आपके हैंडराइटिंग को पहचानने के लिए. इस लैपटॉप में मोबाइल के भी ऐप चलेंगे. गूगल प्ले के सभी ऐप्स इस लैपटॉप में सपोर्ट करेंगे. पिक्सल बुक क्रिटिएविटी ऐप्स के लिए भी खास है इसमें ऑटोकैड भी चलाया जा सकेगा.
-- पिक्सल बुक लैपटॉप के लिए एक खास तरीके का पेन बनया गया है जो इसके साथ काम करेगा. इससे लिखने के अलावा कई टास्क किए जा सकते हैं.
-- इसमें हॉट स्पॉट काफी आसान है. इसें क्रोम ओएस है जो काफी सिक्योर है. पिक्सल बुक ऐसा पहला लैपटॉप है जिसमें गूगल ऐसिस्टेंट बिल्ट इन है.
-- 10 घंटे का बैकअप देगा पिक्सलबुक, इसमें इंटेल का प्रोसेसर लगाया गया है. यह गगूल का अबतक का सबसे पतला लैपटॉप है
-- गूगल Pixelbook लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी का नया लैपटॉप है. इसमें क्रोम ओएस दिया गया है. गूगल ऐसिस्टेंट भी है.
-- अब बात हो रही है लैपटॉप, टैबलेट और फोन की.
-- पावरफुल साउंड के लिए गूगल होम में लगाने के लिए गूगल होम मैक्स लॉन्च किया गया है.
-- गूगल होम के बारे में जमकर चर्चा हो रही है, कब लॉन्च होगा गूगल पिक्सल स्मार्टफोन? ज्यादातर लोग इसका ही इंतजार कर रहे हैं.. :P
-- गूगल होम के हेड एक बार फिर से स्टेज पर हैं और गूगल ऐसिस्टेंट के बारे में बता रहे हैं कि यह कैसे आपकी जिंदगी को आसान बनाता है.कंपनी एक नया फीचर ब्रॉडकास्ट लॉन्च किया जा रहा है जो गूगल होम के लिए है.
-- गूगल और नेस्ट साथ मिलकर काम कर रहे हैं. नेस्ट की तरफ से कंपनी की प्रतिनिधी स्टेज पर हैं और हार्डवेयर प्रोडक्ट्स के बारे में बता रही हैं. मशीन लर्निंग कैसे जिंदगी आसान बनाता है इसके बारे में बताया जा रहा है.
-- गूगल होम मिनी की खासियतों के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें क्या है खास. पिछले स्पीकर के मुकाबले इसमें छोटे बड़े कई बदलाव किए गए हैं. गूगल ऐसिस्टेंट अब स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स के साथ काम करेगा.
-- अमेरिका में होम मिनी की कीमत 49 डॉलर है और इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी. भारत में फिलहाल ये भी लॉन्च नहीं होगा. क्यों?
-- नया गूगल होम लॉन्च कर दिया गया है.. इसका नाम है गूगल होम मिनी. यह छोटा है और फैब्रिक डिजाइन है.
-- फिलहाल गूगल होम, जो कंपनी का स्मार्ट स्पीकर है इसका गुणगान किया जा रहा है यह कितना बेहतर है.
-- गगूल होम की खासियत के बारे में बताया जा रहा है, अब इसके जरिए हैंड्स फ्री कॉलिंग भी की जा सकती है.
-- गूगल होम दुनिया भर में लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन कंपनी ने इसे भारत में नहीं लॉन्च किया है- ये मेरी राय है.
-- गूगल होम स्मार्ट स्पीकर के हेड Rishi Chadra स्टेज पर हैं और स्मार्ट स्पीकर के बारे में बता रहे हैं.
-- पिक्सल स्मार्टफोन कैमरे के बारे में बताया जा रहा है, साथ ही गूगल वाईफाई कितना बेहतरीन है इसके बारे में बताया जा रहा है
-- गूगल हार्डवेयर के शुरुआती दौर में है.
-- गूगल ऐसिस्टेंट पिछली बार लॉन्च किया गया था, इसके बारे में कंपनी के हार्डवेयर हेड बता रहे हैं
-- पुराने स्मार्टफोन का वीडियो चलाया जा रहा है
-- कुछ बड़े सरप्राइज मिलने की उम्मीद है
-- कंपनी के हार्डवेयर हेड रिक ऑस्ट्रेलो स्टेज पर आ गए हैं.
-- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात कर रहे हैं पिचाई
--- सुंदर पिचाई गूगल के मशीन लर्निंग के बारे में बता रहे हैं
-- सीईओ सुंदर पिचाई स्टेज पर हैं और हाल में हुए वेगस अटैक पर दुख जता रहे हैं
आइए जानते हैं Google और Google Pixel में क्या होगा खास
अभी तक इन दोनों स्मार्टफोन्स की तस्वीरों से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां लीक हो गई हैं. इसलिए अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि आज गूगल जब स्मार्टफोन लॉन्च करेगी तो उसमे क्या होगा खास. गूगल के दो पिक्सल स्मार्टफोन्स में से एक को एचटीसी ने बनाया है. हाल ही में गूगल ने एचटीसी के मोबाइल टीम को खरीद लिया है.
Pixel 2 XL जो Pixel से बड़ा होगा इसे एलजी ने बनाया है. इसमें बेजल नहीं होंगे और यह iPhone X से मुकाबला करेगा. इसकी कीमत भी 900 डॉलर से ज्यादा रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल स्मार्टफोन्स में स्क्वीज करने का ऑप्शन होगा जैसा HTC U11 में दिया गया है. इससे स्मार्टफोन के दोनों किनारों को प्रेस करके स्मार्टफोन का कोई टास्क परफॉर्म किया जा सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Pixel 2 स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया जाएगा. हालांकि ये दो मेमोरी वैरिएंट के साथ आ सकता है. एक में 64GB मेमोरी होगी, जबकि दूसरे में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी.
Google Pixel 2 की तस्वीरें लीक हो गई हैं और इसे ट्विटर पर इवान ब्लास ने शेयर किया है. आपको बता दें कि उनके द्वारा आखिरी समय पर पोस्ट की गई फोटो हर बार सही होती है. इसलिए आप जिस तस्वीर को देख रहे हैं उसे गूगल पिक्सल 2 समझ सकते हैं. इसके अलावा पहले भी इसकी कई तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक होते रहे हैं. इस तस्वीर में कवर लगा हुआ फोन दिख रहा है जो काफी बड़ी है. लेकिन दूसरी लीक्ड तस्वीरों में बैक पैनल भी देखा जा सकता है.