scorecardresearch
 

6 हजार में मिलेगा गूगल नेक्‍सस स्‍मार्टफोन

क्‍या आपने कभी गूगल नेक्‍सस स्‍मार्टफोन इस्‍तेमाल किया है? आपको गूगल नेक्‍सस स्‍मार्टफोन में सबसे ज्‍यादा कौन सा फीचर पसंद आता है? बस इतना समझ लीजिए कि आपकी दुआएं कबूल होने का वक्‍त आ गया है.

Advertisement
X
गूगल नेक्‍सस 5 स्‍मार्टफोन
गूगल नेक्‍सस 5 स्‍मार्टफोन

क्‍या आपने कभी गूगल नेक्‍सस स्‍मार्टफोन इस्‍तेमाल किया है? आपको गूगल नेक्‍सस स्‍मार्टफोन में सबसे ज्‍यादा कौन सा फीचर पसंद आता है? खैर छोड़ि‍ए हम जानते हैं कि आप नेक्‍सस के दीवाने हैं और आपको यह बेहद पसंद है, तो आपके लिए इससे अच्‍छी खबर कोई नहीं हो सकती. बस इतना समझ लीजिए कि आपकी दुआएं कबूल होने का वक्‍त आ गया है.

Advertisement

एक गैजेट्स वेबसाइट के अनुसार गूगल किफायती मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस एक नेक्‍सस स्‍मार्टफोन बनाने की योजना बना रहा है. यह स्‍मार्टफोन लो से मिड रेंज का एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन होगा. कहा जा रहा है कि इस स्‍मार्टफोन की कीमत करीब 100 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 6000 रुपये हो सकती है.

हालांकि इस बारे में अभी कोई अन्‍य जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन अफोर्डेबल होगा. मतलब साफ है नेक्‍सस के दीवानों की तो लॉटरी निकल आयी.

अगर गूगल नेक्‍सस के बारे में यह अनुमान सही रहा तो माइक्रोमैक्‍स, लावा, जोलो, कार्बोन और स्‍पाइस जैसी भारतीय समार्टफोन कंपनियों के लिए यह बुरी खबर और बेहद कठिन प्रतियोगिता साबित होगा. भारतीय बाजार में बिक रहे कम कीमत के स्‍मार्टफोन भी किफायती मीडियाटेक चिपसेट पर ही चलते हैं.

Advertisement

इस अफोर्डेबल स्‍मार्टफोन के अलावा गूगल नेक्‍सस के दीवानों को नेक्‍सस 6 का भी इंतजार है. खबरें तो यहां तक हैं कि गूगल नेक्‍सस 6 इसी साल के अंत तक लॉन्‍च हो सकता है.

Advertisement
Advertisement