scorecardresearch
 

Google Maps में जुड़ा नया सेफ्टी फीचर, ऐसे करें यूज

Google Maps में Stay Safer फीचर आया है. इस फीचर के तहत यूजर्स लाइव लोकेशन भेजने सहित रूट बदले जाने पर सेफ्टी से जुड़े नोटिफिकेशन पा सकते हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

गूगल मैप्स यूज करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय यूजर्स को टार्गेट करके कंपनी ने Stay Safer फीचर जारी किया है. इसके तहत यूजर्स को कैब और ऑटो रिक्शा से ट्रैवल पर सेफ्टी देने का दावा किया गया है. दरअसल ये एक तरह का ट्रैकिंग टूल होगा जिसके तहत यूजर्स अपने रूट का ट्रैक रख सकते हैं.

Google Stay Safer फीचर के तहत गूगल मैप्स यूजर्स को अलर्ट देगा और उन्हें नोटिफिकेशन के जरिए ये बताया जाएगा कि वो ऑफ रूट हो गए हैं. इसक साथ ही यूजर्स अगर चाहें तो अपने रूट का लाइव स्टेटस फैमिली या फ्रेंड्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं, ताकि वो इन्हें ट्रैक कर सकें.

वॉट्सऐप में भी काफी पहले इस तरह का फीचर दिया गया है जिसके जरिए लाइव लोकेशन शेयर की जा सकती है. 

Advertisement
गूगल मैप्स की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘भारत में गहन रिसर्च के बाद हमने पाया है कि ज्यादातर लोग सेफ्टी से जुड़े कारणों से मोबिलिटी को लिमिट कर देते हैं. इसे अड्रेस करने के लिए हम एक और इंडिया फर्स्ट फीचर ला रहे हैं जो हमारे यूजर्स के लिए रेलेवेंट होगा. गूगल मैप्स में हम लोगों की जर्नी सेफ और उनके अनुभव को बेहतर करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

गूगल मैप्स में Stay Safer यूज करना आसान है और इसके लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

--- सबसे पहले लेटेस्ट वर्जन का गूगल मैप्स डाउनलोड कर लें.

--- स्मार्टफोन में पहले से मैप्स है तो इसे अपडेट कर लें

--- मैप्स पर डेस्टिनेशन ऐड करें और Get direction का ऑप्शन चूज करें

--- अब यहां Stay Safer का ऑप्शन मिलेगा इसे टैप करें

--- मेन्यू बार के अंदर शेयर लाइव ट्रिप का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आप कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं जिनके साथ आपको लाइव लोकेशन शेयर करना है.

--- दूसरे फीचर को यूज करने के लिए Get off Route अलर्ट को सेलेक्ट करें, अगर आपका ड्राइवर ट्रैक से अलग गाड़ी चला रहा है.

गूगल ने कहा है कि अगर आपकी कैब या ऑटो रिक्शा ड्राइवर गूगल द्वारा सजेस्ट किए गए रास्ते से 0.5 किलोमीटर से ज्यादा भटकता है तो गूगल मैप्स आपको नोटिफिकेशन देगा और यूजर को बताएगा कि रास्ता बदल दिया गया है. यहां से यूजर्स गूगल द्वारा सजेस्ट किए गए रास्ते के साथ कंपेयर कर सकते हैं.

Advertisement
फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए है और आईफोन में ये फीचर कब दिया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement