scorecardresearch
 

गूगल मैप्स में मिलेंगे 'प्रोमोटेड पिन्स' विज्ञापन

गूगल अब मैप्स में भी विज्ञापन देने की तैयारी में है, यानी आप नेविगेशन करेंगे तो आपको इसमें प्रोमोटेड पिन्स के जरिए विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

Advertisement
X
गूगल मैप में भी विज्ञापन
गूगल मैप में भी विज्ञापन

Advertisement

अगर आने वाले दिनों में आप गूगल मैप में भी विज्ञापनों से परेशान हों तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. क्योंकि कंपनी जल्द ही गूगल मैप्स के नेविगेशन में भी विज्ञापन देने की तैयारी में है.

हालांकि यह साधारण विज्ञापन नहीं होंगे बल्कि इन्हें प्रोमोटेड पिन्स कहा जाएगा. ये पिन मैप पर आस पास के होटल्स और मर्चेंट्स के बारे में बताएंगे. यानी ऐड मर्चेंट्स अब से गूगल मैप्स के लिए भी विज्ञापन देंगे.

गौरतलब है कि दुनिया भर में गूगल मैप्स के 1 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और फिलहाल यह विज्ञापन सभी को नहीं दिखेंगे. फिलहाल यह पिन्स कुछ लोगों को ही दिखेंगे, क्योंकि कंपनी फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रही है.

गूगल सर्च ऐड्स के वाइस प्रेसिडेंट जेरी डिश्लर ने कहा, 'कंपनी गूगल मैप्स में विज्ञापन देने से बचती आई है. लेकिन हम इसमें ऐसे विज्ञापन देना चाहते थे जिससे यूजर और एडवर्टाइजर दोनों को फायदा हो सके.'

Advertisement

साधारण शब्दों में कहें तो, आने वाले दिनों में गूगल मैप पहले जैसा साफ सुथरा नहीं होगा. जाहिर है विज्ञापन से इंटरनेट यूजर्स खासे परेशान रहते हैं ऐसे में यह उनके लिए फायदेमंद होगा या नुकासानदायक, यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.

Advertisement
Advertisement