scorecardresearch
 

Apple AirDrop जैसे फाइल शेयरिंग फीचर को बड़े पैमाने पर लाने की तैयारी में Google

Apple AirDrop जैसा फीचर गूगल बड़े पैमाने पर लॉन्च कर सकता है. Nearby Share नाम का ये फीचर न सिर्फ एंड्रॉयड बल्कि विंडोज और मैक ओएस के लिए भी ला सकती है कंपनी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

Apple AirDrop के तर्ज पर Google इसी तरह का फाइल शेयरिंग फीचर Nearby Share ला रहा है. ये खबर पिछले साल से ही आ रही है कि कंपनी इस पर काम कर रही है.

अब एक नई रिपोर्ट में ये सामने आया है कि इस फीचर को AirDrop से भी सटीक और बेहतर बनाने की तैयारी में है.

गौरतलब है Apple AirDrop एक तरह का फाइल शेयरिंग फीचर है जो macOS और iOS में काम करता है.

कोई भी फोटो, वीडियो या फाइल ऐपल के डिवाइस में डायरेक्ट शेयर किया जा सकता है. इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भर नहीं होना होता है.

आम तौर पर एंड्र्रॉयड यूजर्स को फोटोज या फाइल ट्रांसफर के लिए वाईफाई बेस्ड ऐप का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि अब ब्लूटूथ से फाइल शेयर करने में समय लगता है. ऐपल में ये फीचर काफी पहले से है और ये दूसरे ऐप्स थर्ड पार्टी एंड्रॉयड ऐप्स की तुलना में फास्ट भी है.

Advertisement

XDA Developers की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक साल से ज्यादा तक गूगल ने AirDrop जैसे इस फीचर को Fast Share के नाम से टेस्ट किया है. क्रोमबुक सेटिंग्स का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जहां Nearby Sharing फीचर एनेबल डिसेबल करने का ऑप्शन दिख रहा है.

गूगल फाइल शेयरिंग के इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर के जरिए दे सकती है. मुमकिन है इसके लिए कंपनी स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करे या फिर Android 11 में इनबिल्ट फीचर के तौर पर इसे जारी किया जाए.

9to5google की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये गूगल का ये फीचर न सिर्फ एंड्रॉयड तक रहेगा बल्कि इससे क्रॉस प्लैटफॉर्म फाइल शेयरिंग भी किया जा सकेगा.

क्रोम ओएस में ये फीचर दिया जा चुका है और आने वाले समय में कंपनी इसका दायरा बढ़ा कर Windows और linux बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी दे सकती है.

Google अगर क्रॉस प्लैटफॉर्म के साथ ये फीचर लाता है तो निश्चित है कंपनी को इसका फायदा मिलेगा. क्योंकि ऐपल यूजर्स इकोसिस्टम फॉलो करते हैं क्योंकि एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को सिंक करना और फाइल शेयर करना दूसरे प्लैटफॉर्म के मुकाबले काफी आसान होता है.

Advertisement
Advertisement